बक्सर : किला मैदान में एक दिवसीय महिला फुटबॉल मैच का आयोजन बिहार एवं झारखंड की खिलाड़ियों के बीच हुआ, जिसमें बिहार की लड़कियों ने झारखंड को 2-1 गोल से पराजित किया. संघर्षपूर्ण मुकाबले में पहला गोल बिहार की तरफ से पेनाल्टी लेकर किया गया, जिसके बाद दोनों टीमें परिश्रम से खेलती रहीं.
इसके बाद अंतिम फैसला ट्राइ ब्रेकर के सहारे हुआ,जिसमें बिहार दो गोल से विजयी हुआ. मैच का आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ आशुतोष सिंह और सचिव डॉ राकेश राय उर्फ कल्लू राय, जिला पार्षद अरविंद प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही, दीपक सिंह, मुन्ना, हिमांशु चतुर्वेदी, राजू पहलवान, सुन्नद टाइगर, आस्था श्रीवास्तव, अनन्या सिंह, जय श्री पांडेय, धनंजय मिश्रा, इरफान अली आदि शामिल थे.