बक्सर : सोमवार को मुगलसराय की एक और पटना की ओर जानेवाली दो ट्रेनों का परिचालन ठप रहा, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक पटना की ओर जानेवाली 12578 बागमती एक्सप्रेस और 12295 डाउन संघमित्रा एक्सप्रेस का परिचालन ठप रहा.
वहीं, मुगलसराय की ओर जानेवाली 13131 अप कोलकता-आनंद विहार एक्सप्रेस का भी परिचालन सोमवार को ठप रहा. उक्त ट्रेन का बक्सर में ठहराव सुुबह 11 बज कर 13 मिनट पर है. तीनों ट्रेनों का परिचालन रद्द रहने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई.सबसे ज्यादा परेशानी आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन के रद्द रहने से यात्रियों को हुई.
दिल्ली जानेवाले यात्रियों को दूसरे ट्रेनों के सहारे रहना पडा.आनंद विहार एक्सप्रेस के परिचालन ठप रहने की जानकारी नहीं रहने से यात्री निर्धारित समय पर स्टेशन पर पहुंच गये थे, लेकिन जब ट्रेन के रद्द होने की सूचना मिली,तो काफी मायूस हो गये.
कुछ यात्री मायूस होकर घर की ओर लौट गये और कुछ यात्री दिल्ली की ओर जानेवाली दूसरी ट्रेनों के माध्यम से दिल्ली की ओर रवाना हुए.वहीं,12295 डाउन संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन के रद्द रहने से पटना की ओर जानेवाले यात्रियों को भी परेशानी उठानी पडी. उक्त ट्रेन का बक्सर में ठहराव सुबह छह बज कर 55 मिनट है. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन रद्द होने की पूर्व सूचना नहीं होने से काफी परेशानी हुई.