बक्सर. डुमरांव व ब्रrापुर स्थित स्टेट बैंक में भीड़ का लाभ उठाते हुए उचक्कों ने दो ग्राहकों के एक लाख रुपये उड़ा लिये. बैंक से उचक्कों द्वारा रुपये उड़ाये जाने की खबर फैलते ही सनसनी फैल गयी. बैंक में खाते से राशि निकालने पहुंचे लोग दहशत में पड़ गये. रुपये उड़ाने के दोनों मामलों में अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. ब्रrापुर प्रतिनिधि के अनुसार, स्थानीय स्टेट बैंक के शाखा से उचक्के मंगलवार को भूतपूर्व सैनिक के 40 हजार रुपये उड़ा कर फरार हो गये. पुलिस के अनुसार, उत्तरी नैनीजोर गांव के किशुन यादव मंगलवार को अपना घर बनाने के लिए 40 हजार रुपये स्टेट बैंक की शाखा से निकाला था. बैंक से मिले रुपयों में कुछ नोट पुराने थे, जिसे बदलने के लिए पूर्व सैनिक बैंक के काउंटर पर गया. इसी दौरान उचक्कों ने झोला काट कर 40 हजार रुपये उड़ा लिया. पूर्व सैनिक ने 40 हजार रुपये उड़ाये जाने की सूचना थाने में दी है. ज्ञात हो कि आये दिन एसबीआइ के आसपास रुपये चुराने की घटनाएं होती रहती है. मंगलवार के दिन अधिक भीड़ होने के कारण उचक्के वारदात को अंजाम देने में सफल रहे. डुमरांव प्रतिनिधि के अनुसार, डुमरांव के चौक रोड स्थित स्टेट बैंक से मंगलवार की दोपहर उचक्के एक महिला का बैग काट कर 60 हजार रुपये चुरा कर फरार हो गये. घटना के बाद पुलिस बैंक में लगी सीसीटीवी खंगालने में जुटी है. हालांकि पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिल पायी है. पुलिस के अनुसार, अनुमंडल क्षेत्र के छोटका दीयां गांव निवासी स्व. राज नारायण ठाकुर की पत्नी शारदा देवी नगर के चौक रोड स्थित बैंक में अपने दो खातों से 25 हजार व 18 हजार रुपये की निकासी की थी. शेष 17 हजार रुपये वह अपने घर से लायी थी.पीड़ित महिला ने बताया कि 29 हजार रुपये एलआइसी में जमा करना था. शेष रुपये पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में जमा करना था. महिला ने बताया कि बैंक से पैसा निकाल कर जब बाहर निकल रही थी, तभी उचक्कों ने भीड़ का फायदा उठा कर बैग काट कर रुपये उड़ा लिया. महिला के बयान पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ग्राहकों का कहना है कि हर दिन बैंक अवधि में संदिग्ध लोग घूमते रहते हैं और मौका पाकर ग्राहकों के रुपये उड़ा लेते हैं.
उचक्कों ने उड़ाये एक लाख रुपये
बक्सर. डुमरांव व ब्रrापुर स्थित स्टेट बैंक में भीड़ का लाभ उठाते हुए उचक्कों ने दो ग्राहकों के एक लाख रुपये उड़ा लिये. बैंक से उचक्कों द्वारा रुपये उड़ाये जाने की खबर फैलते ही सनसनी फैल गयी. बैंक में खाते से राशि निकालने पहुंचे लोग दहशत में पड़ गये. रुपये उड़ाने के दोनों मामलों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement