बक्सर : जिलाधिकारी के जनता दरबार में गुरुवार को 38 मामलों का निष्पादन किया गया, जिसमें सर्वाधिक चार-चार मामले बक्सर अनुमंडल और बक्सर अंचलाधिकारी से संबंधित थे. जबकि डुमरांव से मात्र दो मामले सामने आये. चुनाव की लंबी व्यस्तता के बाद और कार्यालयों में पर्व त्योहारों की छुट्टियों के कारण जनता दरबार को जिलाधिकारी ने स्थगित कर रखा था.
जनता दरबार में ज्यादातर मामले जमीन के और दाखिल खारिज के सामने आये, जिस पर जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया.जनता दरबार में जिलाधिकारी रमण कुमार के साथ-साथ डीडीसी मोबिन अली अंसारी, ओएसडी राजेश कुमार समेत एडीएम मो. सिद्दिकी शामिल थे.