बक्सर : सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार से अपराधी ने फोन कर पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. अपराधी ने फोन पर कहा है कि पैसा नहीं देने पर जान से मार दूंगा.
फोन करनेवाला व्यक्ति अपना नाम सुभाष सिंह पिता स्व़ यदुनंदन सिंह निवासी चरित्र वन बक्सर का बताया है. इस आशय की जानकारी बीडीओ मनोज कुमार ने लिखित रूप से मॉडल थाने को दे दी है. थानाध्यक्ष ने बताया की बीडीओ के मोबाइल पर 8537938304 नंबर से फोन आया था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.