17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असमय बारिश से किसानों के चेहरे पर छायी मायूसी

बक्सर : असमय अायी बारिश ने किसानों के चेहरे पर मायूसी ला दी है. किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखायी देने लगी हैं. जिन किसानों की फसलें पक चुकी हैं, वो अब कटनी शुरू करने के मूड में आ गये थे, लेकिन बारिश होने से वे अब कुछ समय के लिए विराम लगा […]

बक्सर : असमय अायी बारिश ने किसानों के चेहरे पर मायूसी ला दी है. किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखायी देने लगी हैं. जिन किसानों की फसलें पक चुकी हैं, वो अब कटनी शुरू करने के मूड में आ गये थे,

लेकिन बारिश होने से वे अब कुछ समय के लिए विराम लगा दिये. वहीं, इस बारिश से ठंड का अहशाह लोग करने लगे हैं और लोग सड़कों पर ऊनी वस्त्र धारण किये हुए दिखने लगे हैं. कृषि विज्ञान केंद्र,

लालगंज बक्सर में स्वचलित मौसम केंद्र के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को स्वाति नक्षत्र में असमय मौसम में बदलाव देखा, जिसमें 8. 00 बजे सुबह वातावरण का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 21़ 7 डिग्री सेल्सियस पाया गया एवं दोपहर दो बजे अधिकतम 24़ 2 डिग्री सेल्सियस एवं न्यतम तापमान 23़ 4 डिग्री सेल्सियस पाया गया.

हवा की गति सुबह नौ बजे अधिकतम तापमान 14़ 4 किलोमीटर प्रति घंटा एवं 8़ 30 बजे 13़ 0 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से थी. कुल वर्षा 4़ 00 मिलीमीटर पढ़ी गयी. मौसम में अचानक बदलाव एवं असमय वर्षा का प्रभाव खेती एवं पशुपालन पर पड़ा. हवा की तेज गति से सबसे अधिक नुकसान राजेंद्र कस्तूरी, सोनाचूर, सहभागी की फसल गिरने से क्षति हुई. जिले के किसानों के सूचनानुसार धान की पकी फसल 3-5 प्रतिशत, बाजरा की 2-4 प्रतिशत फसलों के गिरने से क्षति हुई है.

कहते हैं आचार्य धनजी ज्योतिषाचार्य
इस समय स्वाती नक्षत्र चल रहा है. इस नक्षत्र में वर्षा का अलग-अलग फायदे का प्रमाण है.स्वाती नक्षत्र में बारिश बड़े भाग्य से होती है. किसान खुशहाल हो जाते हैं. फसल के लिए वरदान साबित होता है. धरती की नमी सुरक्षित रहती है और इसका फायदा अगली फसल पर दिखता है.
चातक पक्षी इस वर्षा के एक बूंद के लिए अपना मुख खोले रखता है. स्वाती के जल मुंख में जाने पर चातक पक्षीय काफी आनंद महसूस करता है. वहीं, कहा जाता है कि केला के कदली में स्वाती नक्षत्र के वर्षा का पानी पड़ने पर मोती बन जाता है.
रिमझीम बारिश से ठंड ने दी दस्तक :बक्सर. बुधवार को हुई बारिश ने दिन के तापमान के पारे को नीचे गिरा दिया है. वर्षा के कारण ठंड ने दस्तक दे दिया है. दिन में लोग गरम कपड़े पहन कर सड़कों पर दिखे. लोग अपने गरम कपड़े बाहर निकाल चुके हैं. बच्चे, बूढ़े और नौजवान सभी गरम कपड़ों में सड़कों पर दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें