बक्सर : बक्सर-पटना रेलखंड के बक्सर-बरूना स्टेशन के बीच नदांव हाॅल्ट के समीप 12402 डाउन मगध एक्सप्रेस ट्रेन का अचानक ब्रेक पाइप फट गया, जिससे ट्रेन रूक गयी. घंटे भर के मशक्कत के बाद ट्रेन के ब्रेक पाइप को दुरुस्त कराया गया और ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया गया.
इस दौरान यात्रियों को कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ी. घटना दोपहर की है. जानकारी के अनुसार बक्सर से पटना की ओर जानेवाली 12402 डाउन मगध एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर एक बज कर सात मिनट पर खुल कर पटना की ओर बढ़ रही थी, तभी अचानक नदांव हाॅल्ट के समीप ट्रेन का ब्रेक पाइप फट गया और प्रेशर डाउन होने से ट्रेन रूक गयी. ट्रेन के रूकते ही ड्राइवर ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय कंट्रोल रूम को दी. घंटे भर के मशक्कत के बाद दूसरा ब्रेक पाइप को लगाया गया और ट्रेन को दुरुस्त कर आगे की ओर रवाना किया गया. इस दौरान दिल्ली से आनेवाले यात्रियों को कई तहर की परेशानियों का सामना करना पड़ा.