21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोट के जोर पर होगा क्षेत्र का विकास

वोट के जोर पर होगा क्षेत्र का विकासचुनावी चौपाल केसठ से केसठ के मतदाताओं ने खुलकर व्यक्त की अपनी रायफोटो-12-चौपाल में शामिल लोग केसठ. जिले में तीसरे चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं. यहां 28 अक्तूबर को मतदाता अपना वोट डालकर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. वोटरों का मत इलाके का भविष्य भी तय […]

वोट के जोर पर होगा क्षेत्र का विकासचुनावी चौपाल केसठ से केसठ के मतदाताओं ने खुलकर व्यक्त की अपनी रायफोटो-12-चौपाल में शामिल लोग केसठ. जिले में तीसरे चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं. यहां 28 अक्तूबर को मतदाता अपना वोट डालकर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. वोटरों का मत इलाके का भविष्य भी तय करेगा. चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्सुकता दिख रही है. स्थानीय मुद्दों के साथ राष्ट्रीय मुद्दों पर बेबाक चर्चाएं और बहस-मुबाहिसे का दौर शुरू है. मतदान की तारीख नजदीक आते ही उम्मीदवारों ने उनके बीच जाकर वादों का पिटारा खोल दिया है. वे समस्याओं का समाधान करने का भरोसा तो देते हैं परंतु चुनाव जीतने के बाद मुकरने-पलटने की मानसिकता अब भी बनी है. इस बार प्रत्याशियों से मतदाता किस तरह की अपेक्षा रखे हुए हैं. इसको लेकर प्रभात खबर ने चौपाल लगा कर चुनाव के मसले पर केसठ के मतदाताओं की राय जानने की कोशिश की………………………………………….फोटो संख्या-6-नरेंद्र प्रताप पांडेय समाजसेवी का कहना है कि क्षेत्र के किसान सिंचाई की समस्याओं से जूझ रहे हैं. जिसको लेकर मलई बराज योजना लंबित है. इसे चालू कराने वाले प्रत्याशी इस बार मत पा सकते हैं……………………………………………फोटो संख्या-7-समाजसेवी धनंजय कुमार आर्य का कहना है कि क्षेत्र में सरकारी कन्या उच्च विद्यालय और महाविद्यालय का अभाव है. जिसके कारण छात्राओं को बीच में ही पढ़ाई छोड़ देनी पड़ती है. इस ओर किसी प्रत्याशी का ध्यान नहीं है……………………………………………..फोटो संख्या-8-किसान भिखारी सिंह का कहना है कि किसानों की समस्याओं को सुनने वाले और समस्याओं के निदान करने वाले प्रत्याशी को इस बार मतदाताओं का साथ मिल सकता है……………………………………………..फोटो संख्या-9-छात्र बेनू गोपाल तिवारी का कहना है कि क्षेत्र में सरकारी मदद-अनुदान से उच्च शिक्षा देने वाले कॉलेज-संस्थानों का घोर अभाव है. जिसको लेकर निर्धन छात्र शिक्षा से वंचित रह जाते हैं……………………………………………..फोटो संख्या-10-मुन्ना का कहना है कि बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए विधानसभा क्षेत्र में आवाज उठाने वाले प्रत्याशी को मत देंगे. युवा पीढ़ी रोजगार के अभाव में भटकाव के रास्ते पर है. ……………………………………………..फोटो संख्या-11-पप्पू दुबे का कहना है कि जाति-धर्म से दूर रह कर क्षेत्र के विकास संबंधी कार्य करना चाहिए और महंगाई को कम करने के लिए पहल करनी चाहिए. ऐसे उम्मीदवार हमारी पसंद बन सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें