बक्सर : बक्सर शहर में पूजा पंडालों में किये गये सजावट में रंगीन बल्बों और दुधिया रोशनी को 15 फुट से नीचे लगा दिया गया है, जो दिये गये निर्देश के विरुद्ध है.
इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने शहर के पीपी रोड, यमुना चौक, मेन रोड, बाजार समेत कई इलाकों में भ्रमण किया और पाया कि रंगीन बल्बों की ऊंचाई कहीं दस फुट, तो कहीं 11 फुट है. इसको लेकर सभी पूजा समितियों के लोगों को नोटिस दे दिया है.