21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पट खुला, मां ने दिया दर्शन

ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग आ रहे शहर में मां के दर्शन करने बक्सर : शारदीय नवरात्र के सातवें दिन माता काल रात्रि की पूजा-अर्चना श्रद्धालुओं ने काफी धूमधाम से की. शहर में बने भव्य पंडालों में माता की प्रस्थापित मूर्तियों का पट सोमवार को खुल गया. श्रद्धालु व आस्थावान लोग माता के दर्शन के […]

ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग आ रहे शहर में मां के दर्शन करने

बक्सर : शारदीय नवरात्र के सातवें दिन माता काल रात्रि की पूजा-अर्चना श्रद्धालुओं ने काफी धूमधाम से की. शहर में बने भव्य पंडालों में माता की प्रस्थापित मूर्तियों का पट सोमवार को खुल गया. श्रद्धालु व आस्थावान लोग माता के दर्शन के लिए पंडालों की तरफ निकल पड़े. ग्रामीण क्षेत्रों से भी मां की प्रतिमा देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है. मान्यता के अनुसार बड़ी देवी के पट खुलने के बाद ही नगर के अन्य मूर्तियों का पट खुला.
पट खुलते ही भक्तों की भीड़ पूजा पंडालों में पहुंचने लगी. लोग माता के दर्शन करने के बाद बाजार में जाकर चाट व जलेबी खरीदते नजर आये़
यहां सजा है मां का दरबार
शहर के गोलंबर, ज्योति प्रकाश चौक, बड़ी देवी अमला टोली, ठठेरी बाजार, पीपरपांती रोड, नयी बाजार, मठिया मोड़, हनुमान फाटक, मेन रोड पुराना चौक, सिविल लाइंस, श्मशान मोड़, चीनी मिल, समाहरणालय रोड, रेलवे कॉलोनी, औद्योगिक क्षेत्र, चरित्रवन स्थित कॉलेज गेट पर भव्य पंडालों का निर्माण किया गया है.
पंडालों के रंग-रोहन के सापेक्ष ही मूर्ति का भी रंग रोगन किया गया है, जो श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र है. पंडालों को भव्य तरीकों से रंग विरंगे लाइटों के सहयोग से सजाया गया है. एक पंडाल से दूसरे पंडालों तक अंधेरा को पाटने के लिए एलइडी लाइटों का सहारा लिया गया है, जो अंधेरा दूर करने के साथ सजावट के रूप में दूर से आकर्षक दृश्य पैदा कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें