संवाददाता, बक्सर
सीवरेज के लिए सड़क की खुदाई करने के बाद उसे दुरूस्त नहीं करने पर आखिरकार मुहल्ले के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने सिंडिकेट नगर को घंटों जाम कर अपने गुस्से का इजहार किया. मामला सिंडिकेट नहर से सिविल लाइन में प्रवेश करने वाली गली निर्माण का है. सड़क जाम कर रहे लोगों ने नप के विरोध में जम कर नारे लगाये. लोग अपने गुस्से का इजहार टायर जला कर किया. सुबह नौ बजे हुई सड़क जाम करीब साढ़े दस बजे प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद टूटा. इस दौरान सड़क पर वाहनों की काफी भीड़ लग गयी थी. आने-जाने वाले वाहनचालक काफी परेशान दिखे. सड़क जाम करने वाले लोगों ने बताया कि विगत छह माह पूर्व सीवरेज के लिए मुहल्ले की सड़क खोदी गयी थी. इन गड्ढों में पाइप बिछाने के बाद उसे बेतरतीब तरीके से ढक दिया गया, जिसके बाद से लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलें पेश आ रही है. सबसे ज्यादा परेशानी बारिश होने के बाद होती है. लोगों ने बताया कि 500 मीटर लंबी गली से सिविल लाइन का क्षेत्र संपर्क में है. नगर से सिंडिकेट मुहल्ले में जाने के लिए यह एक सुगम मार्ग है. लोगों ने बताया कि कई बार संबंधित विभाग को इसके निर्माण के लिए कहा गया, लेकिन अब तक विभाग ने कोई सकारात्मक पहल नहीं की. इस वजह से आंदोलन का रूख अख्तियार करना पड़ा. आंदोलनकारियों में शामिल राहुल कुमार सिंह, रामनारायण एवं मुकेश कुमार ने कहा कि विभाग यदि शीघ्र ही गली निर्माण का कार्य नहीं कराता है, तो आंदोलन और तेज किया जायेगा.