केसठ/नावानगर (बक्सर) . चनवथ गांव में लगभग दो दर्जन लोगों को सियार ने काट कर जख्मी कर दिया. सोमवार की रात से मंगलवार की दोपहर तक चार सियारों ने ऐसा आतंक मचाया कि आसपास के गांव दसियांव, राजपुर के लोग दहशत में हैं. पागल सियार ने चनवथ गांव निवासी जवाहर महतो, ददरी राम की पत्नी, लाल मोहर महतो, झमन यादव की बहू, रूपा राम, रामजी राम, किशुनधारी राम, बुटखोरी राम, सरल राम समेत दो दर्जन लोगों को काट कर जख्मी कर दिया है. घायलों का इलाज सोनवर्षा के निजी अस्पताल में चल रहा है. भाजपा किसान मोरचा के उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रताप पांडेय ने बताया कि सियार काटने पर मरीजों को दिया जाने वाला इंजेक्शन पीएचसी में उपलब्ध नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पीएचसी में इंजेक्शन नहीं रहने के कारण घायलों के परिजन बाहर से दवा व सूई खरीद कर इलाज करा रहे हैं. स्थिति ऐसी हो गयी है कि सियार के आतंक से ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं. मंगलवार को साहस कर ग्रामीणों ने चार में से एक सियार को मार डाला. तीन सियारों का गांव में आतंक जारी है. इस संबंध में पीएचसी मैनेजर एसके सिंह ने बताया कि सूई अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन घायलों की संख्या को देखते हुए सिविल सजर्न से बात कर इंजेक्शन मंगाया जायेगा.
पागल सियार ने दो दर्जन लोगों को काटा
केसठ/नावानगर (बक्सर) . चनवथ गांव में लगभग दो दर्जन लोगों को सियार ने काट कर जख्मी कर दिया. सोमवार की रात से मंगलवार की दोपहर तक चार सियारों ने ऐसा आतंक मचाया कि आसपास के गांव दसियांव, राजपुर के लोग दहशत में हैं. पागल सियार ने चनवथ गांव निवासी जवाहर महतो, ददरी राम की पत्नी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement