बक्सर : बक्सर जिला प्रशासन ने छटनी और नामांकन वापसी के बाद बचे सभी 73 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया. बक्सर में 29 प्रत्याशी और डुमरांव में 16 प्रत्याशी मैदान में हैं.
जबकि राजपुर में 15 और ब्रह्मपुर में 13 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं. चुनाव चिह्न मिलने के साथ ही प्रत्याशियों ने अब अपने-अपने चुनावी झंडे में मंगलवार से प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है और जनता को चुनाव चिह्न भी सभाओं में बताने लगे हैं. ज्ञात हो कि इस बार के चुनाव में बक्सर और डुमरांव विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो इवीएम का प्रयोग किया जायेगा.