बक्सर : जदयू के राजपुर सुरक्षित क्षेत्र से विधायक संतोष कुमार निराला विधायक बनते ही बड़े ओहदेवाले धनवान हो गये.
हाथ में नकदी दिखाने में भले ही उन्होंने एक चुनाव में बहादुरी दिखायी है और अपने पास 25 हजार की जगह 45 हजार दिखाया है. जबकि पत्नी मंजू देवी के पास 75 हजार के बदले 30 हजार दिखाया है.
इस तरह हाथ में नकदी में एक लाख की जगह इस वर्ष मात्र 75 हजार ही दिखाया है. वहीं, खातों में इनकी राशि लाखों में चली गयी है. विधायिक से पूर्व पिछले चुनाव में इन्होंने अपने स्टेट बैंक के खाते में 75 हजार 563 रुपये और यूको बैंक के खाते में 700 रुपये दिखाये थे.
जबकि पत्नी के खाते में 18 हजार 181 रुपये का ब्योरा पिछले हलफनामा में दिया था, मगर इस बार इनके खातों में लाखों की राशि है. एसबीआइ के खाते में एक लाख 56 हजार 120 रुपये और एसबीआइ चौसा के खाते में दो लाख 81 हजार 939 रुपये दिखाये हैं. यूको बैंक के खाते का इस बार ब्योरा नहीं दिया है. वहीं, पत्नी के खाते में पिछले वर्ष 18 हजार 181 रुपये दिखाया था. जबकि उसी खाते में इस वर्ष मात्र 136 रुपये दिखाया है.
जबकि पत्नी के स्टेट बैंक के खाते में 625 रुपये दिखाया है. विधायक से पहले बचत योजनाओं और पॉलिसियों में इनकी राशि शून्य थी, जो इस बार के चुनाव में स्वयं की एलआइसी पॉलिसी में 26 हजार 493 रुपये प्रतिवर्ष भरने का ब्योरा दिया है.
वहीं, पत्नी के नाम भी एलआइसी की दो पॉलिसियां 12 हजार 234 रुपये वार्षिक और दूसरी 12 हजार 10 रुपये वार्षिक की चल रही है. नये हलफनामा में दिये ब्योरे में एक मात्र बाइक हीरोहोंडा के मालिक रहे संतोष निराला दो-दो चार चक्का के मालिक बन चुके हैं. एक नयी स्कॉर्पियो और बोलेरो है, जिसकी कीमत 15 लाख की है.
पहले इनके पास टीवी, फ्रिज, कूलर कुछ नहीं था, मगर अब इनके पास डेढ़ लाख से ऊपर की ऐसी संपत्तियां हैं. सोना-चांदी के मामले में दिये गये ब्योरे में पिछले वर्ष पत्नी और इनका मिला कर एक लाख 20 हजार का सोना-चांदी बताया गया था. जबकि, इस बार डेढ़ लाख की सोना-चांदी होने की बात स्वीकारी गयी है.
पिछले चुनाव के हलफनामा में कृषि योग्य जमीन और अन्य परिसंपत्तियों व मकान में इनके ब्योरे कुल 13 लाख के थे. जो इस बार के हलफनामे में स्वयं के पास साढ़े अठारह लाख और पत्नी के पास 30 लाख कुल साढ़े 48 लाख के दिखाये गये हैं.