संवाददाता, बक्सर
जिले में साइबर क्राइम चरम पर है. अब तक साइबर क्राइम के तहत दर्जनों मासूम ठगी के शिकार हो चुके हैं. क्राइम को अंजाम देने वाले अपराधी लोगों के मोबाइल पर फोन कर लकी ड्रा में जीत जाने का लालच देकर हजारों रुपये का चूना लगा रहे हैं. बावजूद इसके ये ठग प्रशासन की गिरफ्त से बाहर हैं. शुक्रवार को फिर एक बार ठगों ने कोइरपुरवा के विकास कुमार को लालच देकर साइबर क्राइम के तहत 25 हजार रुपये ठग कर अपना शिकार बनाया. विकास एम वी कॉलेज में इंटरमीडिएट विज्ञान का छात्र है. ठगी के बाद विकास पूरी तरह निराश एवं हताश दिख रहा था. इसे लेकर विकास ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्रभात खबर ने किया था आगाह
लालच की वजह से झांसे में आकर अब तक दर्जनों लोग ठगी का शिकार बन चुके हैं. जिनमें मुनीम चौक के निवासी गुड्डू कुमार, इटाढ़ी के राजेंद्र कुमार, धनसोई के संजय गुप्ता साइबर क्राइम के तहत ठगे जा चुके हैं.