बक्सर : बिजली बिल में गड़बड़़ी की समस्या का समाधान कराना अब उपभोक्ताओं के लिए सभी अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में से एक हो गया है. कई उपभोक्ता सैकड़ों बार विभाग का चक्कर लगा चुके हैं. कई उपभोक्ता बिल सुधार के चक्कर में कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को छोड़ रखा है. बिजली कंपनी की लापरवाही इस […]
बक्सर : बिजली बिल में गड़बड़़ी की समस्या का समाधान कराना अब उपभोक्ताओं के लिए सभी अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में से एक हो गया है. कई उपभोक्ता सैकड़ों बार विभाग का चक्कर लगा चुके हैं.
कई उपभोक्ता बिल सुधार के चक्कर में कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को छोड़ रखा है. बिजली कंपनी की लापरवाही इस कदर बढ़ गयी है कि एक घरेलू उपभोक्ता को एक माह में एक लाख यूनिट खपत का बिल भेज दिया है.
दरअसल कोईरपुरवा निवासी राजेश कुमार, जिनका मीटर संख्या बीकेपी 17260 है. उनको मार्च 2015 में 99 हजार 616 यूनिट की खपत के हिसाब से लगभग छह लाख रुपये का बिल थमा दिया है, जिसे लेकर उपभोक्ता काफी परेशान हैं.
राजेश कुमार पांच कमरेवाले मकान में रहते हैं. घर में टीवी, पंखा, समरसेबुल व बल्ब का उपयोग करते हैं. अब बिल को सुधरवाने के लिए महीनों से विभाग के अधिकारियों के पीछे-पीछे दौड़ लगा रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल पाया है.