डुमरावं : बुधवार की रात नगर के ठठेरी बाजार से सटे महावीर सोनार की गली के एक मकान में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग से करीब एक लाख की संपत्ति राख हो गयी.
परिजनों व मुहल्ले के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि शिव प्रसाद गुप्ता के तीसरे तले के कमरे में बुधवार की रात करीब नौ बजे आग की लपटे उठनी शुरू हुई और देखते-ही-देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. कमरे से आग की लपटे देख परिजनों सहित मुहल्ले के लोगों में अफरातफरी मच गयी.
लोगों ने तत्काल आग पर काबू पाने के लिए अपने-अपने घरों से पानी फेंकना शुरू किया. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अगलगी में फ्रिज, टीवी, अलमारी, पलंग, बिछावन, अटैची व नकदी सहित अन्य सामान जल कर राख हो गया है. परिजनों ने बताया कि आग शॉर्ट-सर्किट से लगी है, लेकिन आश्चर्य की बात है कि मुहल्ले में किसी के पास भी फायर ब्रिगेड व प्रशासनिक अधिकारियों का संपर्क नंबर नहीं है.