18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेविका व सहायिका गयीं हड़ताल पर, बंद हुए केंद्र

केंद्रों से बैरंग वापस घर पहुंचे बच्चे डुमरांव के राज हाइस्कूल खेल मैदान से निकला जुलूस बक्सर/डुमरांव : बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन परियोजना-डुमरांव के बैनर तले सेविका वं सहायिका द्वारा बुधवार को राज हाइस्कूल मैदान से जुलूस के साथ अनिश्चित कालीन हड़ताल की आगाज की गयी. जुलूस खेल […]

केंद्रों से बैरंग वापस घर पहुंचे बच्चे
डुमरांव के राज हाइस्कूल खेल मैदान से निकला जुलूस
बक्सर/डुमरांव : बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन परियोजना-डुमरांव के बैनर तले सेविका वं सहायिका द्वारा बुधवार को राज हाइस्कूल मैदान से जुलूस के साथ अनिश्चित कालीन हड़ताल की आगाज की गयी.
जुलूस खेल मैदान से निकल कर बीआरसी होते हुए प्रखंड कार्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय पहुंचा, जहां सभा में तब्दील हो गयी. जुलूस का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष लीलावती देवी ने की.
सीडीपीओ कार्यालय पहुंच सेविका और सहायिकाओं ने जम कर सरकार विरोधी नारे लगाये. उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार इन सेविकाओं की मांगें नहीं मान लेती, हड़ताल जारी रहेगी.
इस दरम्यान पांच सदस्यीय टीम ने सीडीपीओ लीलावती कुमारी को आशा कुमारी, समरावती देवी, नीलम गुप्ता, निशा देवी ने 14 सूत्री मांगों का पत्र सौंपा. इस दरम्यान सुपरवाइजर योगिता सिंह भी उपस्थित थीं.
वहीं, यूनियन के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने सीडीपीओ कलावती कुमारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मांग-पत्र लेने धरना स्थल पर न पहुंचना और न किसी के माध्यम से बुला कर मांग-पत्र लिया. धरना के दरम्यान संजू देवी, पुष्पा देवी, संजू कुमारी, इंदू देवी, उषा देवी सहित सैकड़ों सेविका एवं सहायिका उपस्थित थीं.
बक्सर/सिमरी. बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की बक्सर इकाई की ओर से बक्सर प्रखंड कार्यालय के समक्ष आंगनबाड़ी सेविकाओं ने धरना-प्रदर्शन कर बुधवार से बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी. बाद में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने एक मांग पत्र भी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बक्सर को सौंपा, जिसमें 14 सूत्री मांगों का ब्योरा दिया गया.
बुधवार को किये गये कार्यक्रम का नेतृत्व बक्सर की अध्यक्ष सुशीला कुमारी ने किया. सिमरी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं और सहायिकाओं ने नियमित वेतनमान करने व भ्रष्टाचार के खिलाफ आज बुधवार को हड़ताल पर रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें