Advertisement
जन साधारण का इंजन फेल
यात्रा में खलल : तुलसी आश्रम हॉल्ट पर चार घंटे परेशान रहे यात्री बक्सर : दिल्ली से पटना की ओर जानेवाले यात्रियों के लिए गुरुवार का दिन अच्छा नहीं रहा. दरअसल 13258 डाउन जन साधारण एक्सप्रेस का इंजन सकलडीहा और धीना के बीच अचानक फेल हो गया और डाउन मेन लाइन पर ट्रेन खड़ी हो […]
यात्रा में खलल : तुलसी आश्रम हॉल्ट पर चार घंटे परेशान रहे यात्री
बक्सर : दिल्ली से पटना की ओर जानेवाले यात्रियों के लिए गुरुवार का दिन अच्छा नहीं रहा. दरअसल 13258 डाउन जन साधारण एक्सप्रेस का इंजन सकलडीहा और धीना के बीच अचानक फेल हो गया और डाउन मेन लाइन पर ट्रेन खड़ी हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही दानापुर रेलमंडल के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इंजन फेल रहने के कारण डाउन लाइन पर परिचालन लगभग ढाई घंटे तक बाधित रहा, जिससे कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं.
घंटों मशक्कत के बाद रेलवे के इंजीनियरों के माध्यम से ट्रेन पुन: परिचालन बहाल किया गया. इस दौरान ट्रेन में सफर कर रहे यात्रा ियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और बुजुर्गो को हुई. इस दौरान खाने-पीने की चीजों के लिए लोगों को परेशान होते देखा गया. सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को उक्त ट्रेन मुगलसराय से खुल कर अपनी तेज रफ्तार से बक्सर की ओर आ रही थी, तभी तुलसी आश्रम हॉल्ट के समीप ट्रेन के इंजन में खराबी आ गयी और ट्रेन बीच रास्ते में ही रूक गयी.
अचानक ट्रेन के रूक जाने से यात्रियों में घबराहट हो गयी और यात्री ट्रेन से उतर कर ट्रेन के अचानक रूकने की जानकारी लेने के लिए गार्ड बोगी पहुंचने लगे. घंटों मशक्कत के बाद स्थानीय कंट्रोल रूम की मदद से पुन: ट्रेन का परिचालन बहाल कराया गया. इस दौरान ऊमस भरी गरमी में यात्रियों ने चार घंटे का वक्त गुजारा.
लेटफॉर्म पर भिखारिन की मौत
बक्सर. गुरुवार को तबीयत बिगड़ने के कारण एक भिखारी महिला की मौत प्लेटफॉर्म पर हो गयी. जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
थानाध्यक्ष राम प्रबोध यादव ने बताया कि नया ओवरब्रिज के नीचे एक भिखारी महिला बैठी हुई थी. अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी. शव का अब तक पहचान नहीं हो पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement