Advertisement
मौसम अनुकूल होने से धान की रोपनी में जुटे किसान
केसठ : प्रखंड में विगत दिनों हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, जिससे किसान अपने-अपने खेतों में धान की रोपनी शुरू कर दिये हैं. सरकार की कृषि संबंधित विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ प्रखंड के किसानों को मिल रहा है, जिसके तहत किसान तैयारी में जुट गये हैं. प्रखंड में जीरो टिलेज, […]
केसठ : प्रखंड में विगत दिनों हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, जिससे किसान अपने-अपने खेतों में धान की रोपनी शुरू कर दिये हैं. सरकार की कृषि संबंधित विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ प्रखंड के किसानों को मिल रहा है, जिसके तहत किसान तैयारी में जुट गये हैं.
प्रखंड में जीरो टिलेज, श्री विधि, सुगंधित धान समेत अन्य सुविधाओं के तहत किसानों को बीज का वितरण किया गया है. इसके अलावे मक्का की बुआई के लिए सस्ते दर पर बीज का वितरण किया गया है. प्रखंड के केसठ, दंगौली, दसियांव, कतिकनार रामपुर समेत अन्य गांवों में किसानों ने श्री विधि की रोपनी शुरू कर दी है.
किसानों का कहना है कि विगत वर्ष सूखे की मार से किसान सहमे हुए हैं. अभी तक मौसम अनुकूल होने के कारण धान की फसल समय से रोपनी हो जायेगी. वहीं, कृषि समन्वयक शंकर दयाल एवं किसान सलाहकार अमरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में किसानों ने श्री विधि समेत अन्य मिले सुविधाओं से रोपनी शुरू कर दी है. कृषि विभाग द्वारा मिलनेवाली सुविधाओं से किसानों ने 30 प्रतिशत तक रोपनी कर ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement