संवाददाता, बक्सर
जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में सोमवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिलाधिकारी ने विभाग के विभिन्न कार्यो की समीक्षा की. कार्यो की धीमी रफ्तार पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को तेजी लाने की हिदायत दी. भवन निर्माण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने भवन निर्माण की राशि का समायोजन 15 दिसंबर तक कर लेने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने कहा कि समायोजन नहीं कराने वाले हेडमास्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने 50 प्रतिशत से कम का समायोजन कराने वाले हेडमास्टरों का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया है. जिन जगहों पर विद्यालय भवनों का निर्माण हो रहा है. उसमें विलंब के कारणों की समीक्षा करने का डीएम ने निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विद्यालयों में एमडीएम का किचेन नहीं बना है, वहां शीघ्र किचेन निर्माण का निर्देश दिया. साथ ही केसठ-चौगाईं में कस्तूरबा विद्यालय का भवन का निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया. बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.