Advertisement
इवीएम की हो रही जांच
बक्सर : बक्सर जिले में चुनावी कार्य के लिए रखी गयीं चार हजार इवीएम मशीनों की तकनीकी जांच और उसके ठीक-ठाक रहने संबंधी रिपोर्ट तैयार की जा रही है, ताकि आनेवाले विधानसभा चुनाव में उसके प्रयोग के बाद बूथों पर कोई समस्या उत्पन्न न हो. यह जानकारी देते हुए उपचुनाव पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया […]
बक्सर : बक्सर जिले में चुनावी कार्य के लिए रखी गयीं चार हजार इवीएम मशीनों की तकनीकी जांच और उसके ठीक-ठाक रहने संबंधी रिपोर्ट तैयार की जा रही है, ताकि आनेवाले विधानसभा चुनाव में उसके प्रयोग के बाद बूथों पर कोई समस्या उत्पन्न न हो. यह जानकारी देते हुए उपचुनाव पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि करीब 10 दिनों से मशीनों की जांच के लिए दो तकनीकी अधिकारी चुनाव आयोग के निर्देश पर बक्सर आये हुए हैं और सभी मशीनों की जांच कर रहे हैं.
प्रतिदिन करीब दो सौ इवीएम मशीनों की तकनीकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि इवीएम मशीनों की जांच के बाद बक्सर जिले में इवीएम की उपलब्धता रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी जायेगी. उन्होंने बताया कि चार तकनीकी अधिकारी जांच के लिए आनेवाले थे, जिसमें मात्र दो लोग ही आ पाये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement