21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उचक्कों ने उड़ाये दो लाख रुपये

बक्सर. नगर थाना क्षेत्र के ज्योति प्रकाश चौक के दक्षिण छोर पर स्थित एक मेडिकल दुकान से अवकाश प्राप्त शिक्षक के दो लाख रुपये लेकर उचक्के फरार हो गये. पल भर में रुपयों से भरा बैग गायब होते ही दुकान पर बैठे लोग भौचक रह गये. रुपयों से भरा बैग गायब होते ही अवकाश प्राप्त […]

बक्सर. नगर थाना क्षेत्र के ज्योति प्रकाश चौक के दक्षिण छोर पर स्थित एक मेडिकल दुकान से अवकाश प्राप्त शिक्षक के दो लाख रुपये लेकर उचक्के फरार हो गये. पल भर में रुपयों से भरा बैग गायब होते ही दुकान पर बैठे लोग भौचक रह गये. रुपयों से भरा बैग गायब होते ही अवकाश प्राप्त शिक्षक दुकान में ही फफक-फफक कर रोने लगे. मिनटों में दो लाख रुपये उचक्कों द्वारा उड़ाये जाने की खबर फैलते ही ज्योति प्रकाश चौक पर भीड़ जमा हो गयी. घटना की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष एसके मंडल सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे व मामले की जांच की. हालांकि, पुलिस को इस मामले में अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस के अनुसार, राजपुर थाना क्षेत्र के सुजायतपुर गांव के अवकाश प्राप्त शिक्षक रंग बहादुर सिंह कुशवाहा स्टेट बैंक के मेन ब्रांच से शनिवार को एक लाख रुपये की निकासी की. शिक्षक ने बताया कि एक लाख रुपये चार दिन पूर्व बैंक से निकासी की थी. शिक्षक ने बताया कि एक लाख रुपये बकाया देना था व एक लाख रुपये घर निर्माण के लिए रखे हुए थे. शिक्षक ने बताया कि बैंक से रुपये की निकासी के बाद दो लाख रुपये बैग में रख कर टेंपो से ज्योति प्रकाश चौक पहुंचे. ज्योति प्रकाश चौक स्थित अपने परिचित के दुकान में प्रवेश किया और बैग को समीप ही काउंटर पर रखा. इस बीच नजर हटते ही उचक्के रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये. डीएसपी डॉ मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है. पुलिस ने शिक्षक के बयान पर टाउन थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें