Advertisement
मैट्रिक परीक्षा में आशुतोष बने जिला टॉपर
बक्सर/चौसा/केसठ : मैट्रिक का परिणाम आते ही छात्र-छात्राओं का हुजूम साइबर कैफे की ओर उमड़ पड़ा और छात्र अपने परिणाम जानने के लिए बेताब दिखे. जिले के विभिन्न हाइस्कूलों का रिजल्ट शनिवार को आते ही छात्र-छात्राओं ने रिजल्ट की जानकारी के लिए मोबाइल फोन और अन्य साइबर दुकानों की ओर निकल पड़े. नगर के बाजार […]
बक्सर/चौसा/केसठ : मैट्रिक का परिणाम आते ही छात्र-छात्राओं का हुजूम साइबर कैफे की ओर उमड़ पड़ा और छात्र अपने परिणाम जानने के लिए बेताब दिखे. जिले के विभिन्न हाइस्कूलों का रिजल्ट शनिवार को आते ही छात्र-छात्राओं ने रिजल्ट की जानकारी के लिए मोबाइल फोन और अन्य साइबर दुकानों की ओर निकल पड़े.
नगर के बाजार समिति रोड स्थित ब्रिलियेंट कोचिंग सेंटर का परिणाम इस साल भी शत प्रतिशत रहा, जिससे छात्र-छात्राओं में हर्ष व्याप्त है.
बक्सर जिला टॉप आशुतोष सीपीएएस हाइस्कूल डुमरांव के छात्र हैं. वहीं, तियरा उच्च विद्यालय के छात्र पप्पू कुमार ने 417 अंक प्राप्त किया है. चौसा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के बालिका उच्च विद्यालय की छात्र सिंधु कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में 500 में से 427,( 85.4 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है सिंधु के पिता उमेश सिंह कुशवाहा पेशे से दवा के दुकानदार हैं और माता गृहिणी हैं.
इंदु आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए इंजीनियर बन कर देश व समाज के लिए काम करना चाहती है. केसठ प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के केसठ, कतकिनार और रघुनाथपुर उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं का मैट्रिक का परिणाम आते ही शनिवार को खुशी से उछल पड़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement