Advertisement
पेट्रोल पंपों से लगातार लूट के विरोध में बंद रहे पेट्रोल पंप
एक सप्ताह में गिरफ्तारी नहीं हुई, तो होगा बेमियादी हड़ताल बक्सर : राधा कृष्ण पेट्रोल पंप पर शुक्रवार को हुई लूट ने पेट्रोल पंप व्यवसायियों को दहशत में डाल दिया है और वे आंदोलन करने को विवश हो गये हैं. शनिवार को लूट के विरोध में जिले के सभी पेट्रोल पंप बंद रहे और पेट्रोल […]
एक सप्ताह में गिरफ्तारी नहीं हुई, तो होगा बेमियादी हड़ताल
बक्सर : राधा कृष्ण पेट्रोल पंप पर शुक्रवार को हुई लूट ने पेट्रोल पंप व्यवसायियों को दहशत में डाल दिया है और वे आंदोलन करने को विवश हो गये हैं.
शनिवार को लूट के विरोध में जिले के सभी पेट्रोल पंप बंद रहे और पेट्रोल पंप मालिकों ने शहर में बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया. बक्सर जिला पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर सात दिनों के अंदर पेट्रोल पंपों से रुपये लूटनेवाले अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो जिले के पेट्रोल पंपों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जायेगा.
ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व भी अपराधियों ने रतन सागर पेट्रोल पंप पर हथियार के बल पर लूटपाट की थी. इसके अतिरिक्त मई महीने में मां दुर्गा फ्यूल रामपुर में भी लूटपाट की गयी थी और फायरिंग भी की गयी थी, मगर संयोग से कोई हताहत नहीं हुआ था.
एसोसिएशन के सचिव मुरारी लाल सर्राफ ने बताया कि अब तक हुए सभी पेट्रोल पंप लूटों में कोई भी अपराधी पकड़ा नहीं गया है, जिसके कारण पेट्रोल पंप व्यवसायी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. पेट्रोल पंप व्यवसायी प्रदीप राय ने कहा कि लुटेरों को जब तक पुलिस गिरफ्तार नहीं करती, तब तक पेट्रोल पंप लूटनेवाले गिरोहों का परदाफाश नहीं हो सकता.
उन्होंने कहा कि बक्सर के साथ-साथ अपराधी आसपास के अन्य क्षेत्रों में भी लूटपाट इसी तरीके से करते रहे हैं, लेकिन अब तक किसी की पहचान व गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने बैंकों की तरह पेट्रोल पंपों पर भी पुलिस की ऐसी ही सुरक्षा घेरा बनाने की अपील पुलिस कप्तान से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement