18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक मिलर सहित चार हिरासत में

-वसूली के लिए चार मिलरों के यहां हुई छापामारी -मुख्य सचिव के आदेश पर की गई छापामारी -30 सितंबर तक हर हाल में जमा करना है सीएमआर बक्सर : सीएमआर का चावल दबा कर बैठने वाले राइस मिलमालिकों के खिलाफ जिला प्रशासन ने अभियान शुरू कर दिया है. मुख्य सचिव के निर्देश पर रविवार को […]

-वसूली के लिए चार मिलरों के यहां हुई छापामारी

-मुख्य सचिव के आदेश पर की गई छापामारी

-30 सितंबर तक हर हाल में जमा करना है सीएमआर

बक्सर : सीएमआर का चावल दबा कर बैठने वाले राइस मिलमालिकों के खिलाफ जिला प्रशासन ने अभियान शुरू कर दिया है. मुख्य सचिव के निर्देश पर रविवार को अनुमंडलाधिकारी अवधेश आनंद के नेतृत्व में वरीय उपसमाहर्ता आलोक कुमार ने नगर के समीप स्थित चार राइस मिलों पर छापामारी की. छापामारी के दौरान एक मिलर सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. प्रशासन की इस कार्रवाई से एक बार फिर राइस मिलरों के बीच हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वरीय उपसमाहर्ता व एसएफसी के प्रबंधक आलोक कुमार ने बताया कि हर हाल में 30 सितंबर तक सीएमआर का चावल जमा कर देना है. अब तक कई मिलरों ने एकरारनामा के अनुसार सरकार के खाते में चावल जमा नहीं किया है. उन्होंने बताया कि रविवार को औद्योगिक क्षेत्र स्थित वैष्णवी राइस मिल में छापामारी की गयी. हालांकि मिल मालिक वीरेंद्र साह फरार होने में सफल हो गया. पुलिस ने मिलर के पिता को हिरासत में लिया है. वैष्णवी राइस मिल पर साठ लाख का सीएमआर बाकी है. इसी क्रम में औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित गणोश मिनी राइस मिल पर छापामारी की गयी. इसमें मिल संचालक रंगलाल साह को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त मिलर पर 70 लाख का सीएमआर बकाया है. इसी क्रम में औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्रीराम राइस मिल पर छापामारी की गयी. छापामारी के दौरान मिल संचालक देवेंद्र प्रसाद गायब मिला. प्रशासन ने मिल के मुंशी को हिरासत में लिया है. उक्त मिल पर एक करोड़ का सीएमआर बकाया है. श्री कुमार ने बताया कि नगर के पांडेयपट्टी स्थित भारद्वाज मिनी राइस मिल पर छापामारी की गयी. मिल के संचालक फरार होने में सफल हो गया. प्रशासन ने मुनीम को हिरासत में लिया है. उन्होंने बताया कि उक्त मिल पर पिछले वर्ष के डेढ़ करोड़ का सीएमआर बकाया है. श्री कुमार ने बताया कि सीएमआर की वसूली के लिए अभियान जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें