Advertisement
डुमरांव डीएसपी की शिकायत पर ब्रह्मपुर इंस्पेक्टर निलंबित
बक्सर : ब्रह्मपुर के इंस्पेक्टर शशि शेखर ठाकुर को डीआइजी एम रहमान ने तत्काल प्रभार से निलंबित कर दिया है. इन पर आरोप है कि दर्ज केसो में मनमाने तरीके से अनुसंधान रिपोर्ट दायर करते हैं और साथ ही सह कर्मियों व अधिकारियों के साथ अच्छा व्यवहार भी नहीं करते. इनके खिलाफ कई मामले विभिन्न […]
बक्सर : ब्रह्मपुर के इंस्पेक्टर शशि शेखर ठाकुर को डीआइजी एम रहमान ने तत्काल प्रभार से निलंबित कर दिया है. इन पर आरोप है कि दर्ज केसो में मनमाने तरीके से अनुसंधान रिपोर्ट दायर करते हैं और साथ ही सह कर्मियों व अधिकारियों के साथ अच्छा व्यवहार भी नहीं करते.
इनके खिलाफ कई मामले विभिन्न स्तरों पर डीआइजी के संज्ञान में आया था, जिसमें से नौ मामलों में अभी जांच चल रही है.
डीआइजी एम रहमान ने बताया कि डुमरांव के डीएसपी आरके गुप्ता ने इंस्पेक्टर शशि शेखर ठाकुर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी थी, जिसमें कई मामलों का उल्लेख किया गया था. छुट्टी पर रहनेवाले एक शिक्षक पर छेड़खानी के गलत आरोपों को भी श्री ठाकुर ने दर्ज कर दिया था.
साथ ही जमीन विवाद के कई मामलों में श्री ठाकुर ने मनमाने तरीके से अनुसंधान कर अपनी रिपोर्ट दी थी. सभी मामलों की जांच अभी भी चल रही है. इस संबंध में बक्सर के आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें इंस्पेक्टर शशि शेखर ठाकुर के निलंबन के संबंध में अब तक उच्च अधिकारियों से कोई निर्देश नहीं मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement