Advertisement
24 महादलितों को मिली पांच डिसमिल जमीन
बक्सर : ऑपरेशन बसेरा के तहत राजपुर प्रखंड की देवढ़िया पंचायत स्थित जमौली गांव के 24 महादलितों को पांच-पांच डिसमिल जमीन दी गयी. भूमिहीनों को जमीन देने के लिए कुल 80 लाख रुपये आया हुआ था. सीओ राकेश कुमार ने बिहार सरकार की जमीन की खरीदारी कर इन्हें जमीन मुहैया कराया. अब शीघ्र ही इन […]
बक्सर : ऑपरेशन बसेरा के तहत राजपुर प्रखंड की देवढ़िया पंचायत स्थित जमौली गांव के 24 महादलितों को पांच-पांच डिसमिल जमीन दी गयी. भूमिहीनों को जमीन देने के लिए कुल 80 लाख रुपये आया हुआ था.
सीओ राकेश कुमार ने बिहार सरकार की जमीन की खरीदारी कर इन्हें जमीन मुहैया कराया. अब शीघ्र ही इन जमीनों पर इन्हें इंदिरा आवास योजना की राशि भी मिलेगी और इनका मकान भी बनेगा. एक-एक महादलितों को करीब तीन लाख 25 हजार रुपये की जमीन मिली है.
सीओ राकेश कुमार ने बताया कि ऑपरेशन बसेरा के तहत इन्हें पूरी तरह बसाया जायेगा. एक बस्ती में जिन सुविधाओं की आवश्यकता होती है. उसे मुहैया करायी जायेगी. इसके तहत यहां पेयजल, बिजली, स्कूल, अस्पताल समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं से इस बस्ती को लैस किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement