Advertisement
मॉनसून सिर पर, कछुआ चाल से हो रही उड़ाही
15 जून तक नालों की कर लेनी है उड़ाही बक्सर : मई महीना समाप्त हो चुका है और जून महीने में मॉनसून आ जायेगा, लेकिन नगर पर्षद अब तक सभी नालों की सफाई नहीं करा पाया. इन नालों की सफाई के लिए नगर पर्षद ने पूर्व में ही निविदा निकाल चुका है, ताकि बरसात पूर्व […]
15 जून तक नालों की कर लेनी है उड़ाही
बक्सर : मई महीना समाप्त हो चुका है और जून महीने में मॉनसून आ जायेगा, लेकिन नगर पर्षद अब तक सभी नालों की सफाई नहीं करा पाया. इन नालों की सफाई के लिए नगर पर्षद ने पूर्व में ही निविदा निकाल चुका है, ताकि बरसात पूर्व नालों की सफाई हो सके, लेकिन संवेदकों की सुस्ती से शहर के कुछ ही नालों की सफाई अब तक हो पायी है. नाला उड़ाही का कार्य कछुआ की गति से चल रहा है.
यदि यही हाल रहा, तो बारिश होने पर शहर की स्थिति बद से बदतर हो सकती है. कई मुख्य मार्ग और कई वार्डो में जलजमाव से लोगों को परेशानी हो सकती है. बावजूद इसके नगर पर्षद नाला उड़ाही के कार्यो की कोई निगरानी नहीं कर रहा है.
सेवक नाला की
सफाई अब तक नहीं : सेवक नाला से कई मुहल्ला जुड़े हुए हैं. हनुमान फाटक, दर्जी मुहल्ला, जई मुहल्ला, ठठेरी बाजार समेत अन्य मुहल्लों के नालियों का पानी इस नाले में गिरता है.
इसका जंकशन हनुमान फाटक में बना हुआ है. पिछले कई सालों से इसकी सफाई नहीं हो पा रही है. पिछले साल भी इसकी सफाई नहीं हो पायी थी. इस साल अब तक इसकी सफाई नहीं हुई है. इसकी सफाई के लिए दस-दस फीट पर चैंबर बनाने का काम हुआ था, लेकिन यह काम पूरा नहीं हो सका.
सफाई नहीं होने से बारी टोला, दर्जी मुहल्ला, सोनर टोला में जलजमाव लग जाता है. वार्ड नंबर 22 के वार्ड पार्षद भी अब तक नालों की सफाई के लिए कोई विशेष कदम नहीं उठा पाये हैं.
नाले का अतिक्रमण : सत्यदेव मार्ग सब्जी मंडी स्थित नाले पर सब्जी दुकानदारों का अतिक्रमण है. हर साल इस नाले की सफाई जैसे-तैसे करायी जाती है. नाले की सफाई में हमेशा समस्या आती है. यह ताड़का नाला और गंगा नदी में गिरता है. इस नाले में सब्जी दुकानदार व स्थानीय दुकानदार हमेशा कचरा फेंकते हैं, जिससे यह हमेशा भरा रहता है.
इसकी सफाई भी नियमित नहीं होती. नाले पर स्थायी रूप से सब्जी दुकानदार अपनी दुकानें लगा कर बैठे हैं. फिर भी नगर पर्षद मौन रहता है. साल में एक बार सफाई के लिए नगर पर्षद को परेशानी उठानी पड़ती है. बहरहाल, नाला उड़ाही के लिए संवेदन को जिम्मा दिये जाने से नप इस बार दुकानदारों को हटाने में कोई जहमत नहीं उठायेगा.
गजाधर गंज में होती है समस्या
स्टेशन रोड स्थित मुख्य नाला से गजाधर गंज, मुसाफिर गंज एवं स्टेशन के समीप स्थित मुहल्लों के नालियों का गंदा पानी इससे बहता है. इस नाले की सफाई नहीं होने से सबसे ज्यादा परेशानी गजाधर गंज के लोगों को होती है.
हल्की बारिश में भी यहां जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. आलम यह होता है कि नालों का पानी घरों के आंगन में चला जाता है, जिससे लोगों को घरों में रहना मुश्किल हो जाता है. कई घरों के लोगों ने तो आंगन से निकलनेवाली नालियों को सीमेंट से बंद कर दिया है. ताकि नाले का पानी घर में न जाये. हालांकि इसकी सफाई में संवेदक व सफाई कर्मी लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement