बक्सर: स्टेशन रोड स्थिति नगर भवन में सोमवार को आयोजित भारतीय जनता युवा मोरचा के जिला सम्मेलन में नमो के प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी से भाजपा नेताओं में खुशी देखी गयी. सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह भागलपुर सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 15 वर्षो के बाद बिहार का माहौल बदला. बिहार का चहुंमुखी विकास हुआ. यह विकास केवल जदयू के कारण नहीं हुआ, बल्कि राज्य के विकास में भाजपा ने भी अपना खून-पसीना बहाया है. तब जाकर बिहार प्रगति के पथ पर अग्रसर हुआ. राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि गंठबंधन टूटने से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भाजपा सांप्रदायिक नहीं दिख रही थी.
आज भाजपा उन्हें सांप्रदायिक दिखने लगी. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि 2014 में जदयू की हर सीट पर जमानत जब्त करा करइस विश्वासघात का जवाब दें. वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जनार्दन प्रसाद सीग्रीवाल ने कहा कि कांग्रेस से खफा रहने वाले मुख्यमंत्री गंठबंधन टूटते ही कांग्रेस की गोद में बैठने के लिए लालायित हैं. उन्होंने कहा कि इस विश्वासघात का जवाब मुख्यमंत्री को राज्य की जनता देगी. सम्मेलन में भाजपा पंचायती राज मंच के जिला महामंत्री रमेश सिंह ने राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन और पूर्व मंत्री जनार्दन प्रसाद सीग्रीवाल को तलवार भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह एवं संचालन मनोज केसरी ने किया. इस अवसर पर संदेश के विधायक संजय टाइगर, पूर्व सांसद लालमुनी चौबे, प्रदेश नेता श्याम लाल कुशवाहा, प्रदेश मंत्री डॉ संजीव चौरसिया, युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजेश वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजवंश सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष राम कुमार सिंह, परशुराम चतुर्वेदी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.