Advertisement
लोग अब भी हैं भयभीत
भूकंप के झटके के बाद सड़कों पर आये लोग मोबाइल से परिजनों का हाल-चाल लिया डुमरांव : भूकंप के झटके के बाद लोगों में भय का वातावरण बना हुआ है. कुछ देर के लिए लोगों ने खुले मैदानों में बैठ कर समय बिताया़ दोपहर में भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से […]
भूकंप के झटके के बाद सड़कों पर आये लोग
मोबाइल से परिजनों का हाल-चाल लिया
डुमरांव : भूकंप के झटके के बाद लोगों में भय का वातावरण बना हुआ है. कुछ देर के लिए लोगों ने खुले मैदानों में बैठ कर समय बिताया़ दोपहर में भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये.
अफरातफरी का माहौल बना रहा. भूकंप से घरों में लगे पंखे, दरवाजे आदि हिलने लग़े वहीं, पूर्व में आये भूकंप के झटके से बीआरसी के एक भवन में दरारें पड़ गयी थीं. वही दरार मंगलवार के झटके के बाद और चौड़ी हो गयी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि बीआरसी भवन की क्षति की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी गयी थी़ उस भवन में कर्मियों को आने-जाने को मना किया गया है.
भूकंप के झटके के बाद लोगों ने अपने रिश्तेदार व परिजनों के कुशल-क्षेम मोबाइल के माध्यम से लेने का प्रयास करते रहे. लेकिन नेटवर्क रहने के बाद भी कहीं फोन नहीं लग रहा था. काफी देर के बाद मोबाइल काम करना शुरू किया, जिससे अपनों का हाल-चाल लिया जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement