Advertisement
खुदकुशी या हादसा,नहीं आयी फॉरेंसिक रिपोर्ट
मेडिकल बोर्ड द्वारा समीक्षा करने के बाद आयेगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट बक्सर : राजपुर के दिवंगत थाना प्रभारी सुशील कुमार यादव के मामले में फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आनी बाकी है, जिसके बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो पायेगा. फॉरेंसिक जांच के लिए बक्सर पुलिस ने खाली खोखा, खून से सना तकिया का कवर, रक्त […]
मेडिकल बोर्ड द्वारा समीक्षा करने के बाद आयेगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट
बक्सर : राजपुर के दिवंगत थाना प्रभारी सुशील कुमार यादव के मामले में फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आनी बाकी है, जिसके बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो पायेगा. फॉरेंसिक जांच के लिए बक्सर पुलिस ने खाली खोखा, खून से सना तकिया का कवर, रक्त के छींटे, कारतूस, रिवाल्वर जांच के लिए भेजे हैं.
पुलिस उच्च अधिकारियों से जल्द रिपोर्ट देने की गुहार बक्सर पुलिस लगायेगी. अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने नहीं आ पायी है. क्योंकि मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट की समीक्षा की जानी है.
दूसरी तरफ मोबाइल डिटेल्स निकालने के लिए कंपनी में अनुरोध पत्र भी भेजा जा चुका है. जल्द ही उनकी सरकारी और पर्सनल मोबाइल के सीडीआर तैयार कर बक्सर पुलिस को मिल जायेगा. इन सभी मामलों की जांच के बाद ही पुलिस अंतिम नतीजे पर पहुंचेगी कि आखिरकार गोली कैसे चली और कैसे लगी.
पुलिस आत्महत्या और हादसा दोनों बिंदुओं पर समान रूप से जांच पड़ताल करने में जुटी है. हालांकि फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल के मुआयना के बाद इसे हादसे के रूप में देख रही है, लेकिन इसका अब तक कोई प्रमाणिकता सामने नहीं आयी है. पुलिस इंस्पेक्टर का रिवाल्वर कॉक रहना भी सवाल पैदा कर रहा है. सूत्रों के अनुसार पुलिस पदाधिकारी अपने रिवाल्वर को परिस्थितियों के अनुसार ही कॉक करते हैं.
खुदकुशी के अलावे यदि इस घटना को एक हादसा माना जा सकता है, तो इसे हत्या के रूप में भी देखा जा सकता है. क्योंकि घटना स्थल पर कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. हालांकि, बक्सर प्रभारी एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि जांच टीम हादसा और खुदकुशी के बिंदु पर ही जांच कर रही है. यह कहीं से भी हत्या का मामला नहीं लग रहा है. फिर भी जांच सामने आने के बाद ही सब कुछ स्पष्ट होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement