महाराष्ट्र की संस्कृति को बक्सर वासी कर रहे आत्मसात
151 किलो का चढ़ेगा लड्डू
बक्सर: भगवान गणोश की पूजा आम तौर पर लोग घरों एवं मंदिरों में करते है, लेकिन अब यह पूजा जिले में महाराष्ट्र की तरह चौक चौराहों में भव्य मूर्तिया स्थापित कर धूम धाम से मनायी जा रही है. सोमवार को नगर के ठठेरी बाजार चौक पर स्थानीय महाराष्ट्र के स्वर्ण कारों(जो अब बक्सर में रहते है)के साथ मिल कर पंडाल बनाया और भगवान गणोश को स्थापित कर पूजा अर्चना की. पांच दिवसीय पूजा के प्रथम दिन भगवान गणोश का पट खुलते ही भक्त भक्ति में लीन हो गये. भक्तों ने इस अवसर पर जम कर पटाखे भी छोड़े. पूरा वातावरण भक्तिमय था.
आकर्षक लुक दिखे भगवान
भगवान गणोश पूरी तरह से राजस्थानी लुक में दिख रहे है. पूजा समिति ने बताया कि राजस्थानी लुक रखने के पीछे कोई खास वजह नहीं है, जिस तरह प्रत्येक लोग अच्छे लुक में दिखना चाहता है, वैसे ही हम लोगों ने अपने प्रभु को अपने मन माफिक लुक प्रदान किया है. यह उत्कृष्ट भक्ति भावना प्रदर्शित करता है. विशेष लुक में भगवान गणोश सिर पर राजस्थानी पगड़ी, धोती, हाथ में शंख एवं चक्र लिये हुए . आकर्षक माला पहने हुए है, जो पूर्णत: सजीव जान पड़ते है.
शुक्रवार को महाआरती
हर रोज पूजा अर्चना के साथ सुबह-शाम आरती का आयोजन होता है. इसके आलोक में पूजा के पांचवे दिन शाम में महा आरती का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर पूजा समिति 151 किलो का लड्डू चढ़ायेगी. भक्त बताते है कि महा आरती से भगवान गणोश प्रसन्न होते है. यह हमारी श्रद्धा को भी प्रदर्शित करता है.
ये है समिति के सदस्य
समिति के सदस्यों में अध्यक्ष यशवंत भोसले, कोषाध्यक्ष शम्भा जी, योगेंद्र वर्मा, गुड्डू चौरसिया, राजू वर्मा, डिंपल वर्मा, दिनेश देशमुख शामिल है.
दूसरी तहर ठठेरी बाजार स्थित एक निजी कटरा में भी स्वर्णकारों ने भगवान गणोश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की. सदस्यों में सोमनाथ देशमुख, कन्हैया चौबे, संदीप वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, लाल बाबू वर्मा, राजकुमार देशमुख शामिल है.