Advertisement
बक्सर से पैसेंजर ट्रेन बन कर पटना पहुंची मथुरा एक्सप्रेस
बक्सर : मथुरा से चल कर पटना की ओर जानेवाली 13240 डाउन मथुरा-पटना एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के लिए मंगलवार का दिन कुछ खास अच्छा नहीं रहा. दरअसल 63234 डाउन पैसेंजर ट्रेन का इंजन फेल होने के कारण ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया, जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने मथुरा […]
बक्सर : मथुरा से चल कर पटना की ओर जानेवाली 13240 डाउन मथुरा-पटना एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के लिए मंगलवार का दिन कुछ खास अच्छा नहीं रहा.
दरअसल 63234 डाउन पैसेंजर ट्रेन का इंजन फेल होने के कारण ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया, जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने मथुरा एक्सप्रेस को बक्सर से पटना तक के सभी स्टेशनों पर रोकने का निर्णय लिया. मथुरा एक्सप्रेस मंगलवार को बक्सर से पटना सभी स्टेशनों पर रुकते हुई पहुंची. हालांकि हॉल्ट पर उक्त ट्रेन का ठहराव नहीं किया गया था.
इस दौरान दूर से आ रहे यात्री काफी परेशान दिखे. सूत्रों के मुताबिक पैसेंजर ट्रेन का इंजन फेल होते ही दानापुर कंट्रोल रूम में हड़कंप मच गया. पैसेंजर ट्रेन के रद्द किये जाने के बाद यात्रियों में विभाग के प्रति काफी गुस्सा बढ़ गया. इसकी खबर मिलते ही मथुरा को पैसेंजर ट्रेन के रूप में चलाने की घोषणा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement