Advertisement
स्वर्ण व्यवसायियों से लूट मामले में तीन गिरफ्तार
बक्सर : पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के ठठेरी बाजार से सवा माह पूर्व स्वर्ण व्यवसायियों से हुए लूटकांड में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक नदांव का धर्मेद्र वर्मा बताया जाता है, जो ठठेरी बाजार में स्वर्ण व्यवसाय से जुड़ा हुआ है. एक अन्य युवक बिहिया का रहनेवाला है, जिसे इस कांड […]
बक्सर : पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के ठठेरी बाजार से सवा माह पूर्व स्वर्ण व्यवसायियों से हुए लूटकांड में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक नदांव का धर्मेद्र वर्मा बताया जाता है, जो ठठेरी बाजार में स्वर्ण व्यवसाय से जुड़ा हुआ है.
एक अन्य युवक बिहिया का रहनेवाला है, जिसे इस कांड का मुख्य सरगना माना जा रहा है. पुलिस मान रही है कि इस कांड में अन्य अभियुक्तों की संलिप्तता है, लेकिन गिरफ्तार युवक अभी कुछ नहीं बता रहे हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. बुधवार को एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा टाउन थाने पहुंच कर गिरफ्तार आरोपियों से सघन पूछताछ की.
पूछताछ के आधार पर इस कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार युवकों की सूचना पर शहर के स्वर्ण व्यवसायी थाने पहुंचे हुए थे. उल्लेखनीय है कि 10 मार्च की रात्रि चौसा के समीप चंडीगढ़ पटना एक्सप्रेस गाड़ी में शहर के बंगाली टोला के तीन स्वर्ण व्यवसायी दिनेश वर्मा, मोहन वर्मा एवं राजेंद्र वर्मा से करीब चार लाख रुपये के आभूषण समेत नकद की लूट हुई थी.
वहीं, इसके पूर्व बंगाली टोला के ही संदीप वर्मा के साथ भी लूटकांड की घटना घटित हुई थी. इनकी गिरफ्तारी से दोनों कांडों का उद्भेदन हो जायेगा. टाउन थाना प्रभारी राज बिंदु प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement