Advertisement
स्कॉर्पियो ट्रांसफॉर्मर के पोल से टकरायी, एक मरा
चार जख्मी, स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना, घायलों की स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने किया बक्सर रेफर बरात में शामिल हो घर लौटने के दौरान मध्य रात्रि में हुआ हादसा परिजनों में मचा कोहराम मुहल्ले में छाया मातम डुमरांव : मंगलवार को शहर में अमंगल घटना घटित हुई. मध्य रात्रि में नगर के […]
चार जख्मी, स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना, घायलों की स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने किया बक्सर रेफर
बरात में शामिल हो घर लौटने के दौरान मध्य रात्रि में हुआ हादसा
परिजनों में मचा कोहराम मुहल्ले में छाया मातम
डुमरांव : मंगलवार को शहर में अमंगल घटना घटित हुई. मध्य रात्रि में नगर के मुख्य पथ स्थित शिला सिनेमा के समीप एक स्कॉर्पियो ने ट्रांसफॉर्मर लगे बिजली के पोल में जोरदार टक्कर मार दी़ इस हादसे में एक युवक की मौत व चार अन्य युवक बुरी तरह से जख्मी हो गये.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि सौ केवीए का लगा ट्रांसफॉर्मर पोल से टूट कर नीचे गिर गया. हादसे के बाद मुहल्ले के लोगों ने पुलिस को खबर कर वाहन के गेट को तोड़ कर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस की मदद से तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा. प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने बक्सर रेफर कर दिया.
बरात से लौट रहे थे युवक : स्कॉर्पियो में सवार पांचों युवक अपने दोस्त की शादी में शामिल होने प्रखंड के रजडीहा गांव गये हुए थे. निकाह संपन्न होने के बाद वापस डुमरांव लौट रहे थे.
शिला सिनेमा के पास मध्य रात्रि करीब 12 बजे स्कॉर्पियो का संतुलन बिगड़ गया और पोल में जा टकरायी. इस हादसे में ढेलवानी मुहल्ला निवासी चालक सह वाहन मालिक युवक मोहम्मद शम्शकमर प्रिंस की मौत मौके पर ही हो गयी तथा मोहम्मद परवेज, मो. सलामत, इजाज अहमद, व मो. मुख्तार घायल हो गये. घायलों को थानाध्यक्ष राघव दयाल ने तत्काल अनुमंडल अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बक्सर रेफर कर दिया. घायलों में दो की स्थिति चिंताजनक है.
जनाजे को देख मुहल्ले में मातम
पोस्टमार्टम के बाद मृतक का जनाजा जैसे ही दरवाजे से उठा मुहल्ले के लोग फफक पड़े. शव को देखते ही पत्नी शगुफता दहाड़ मारकर रोने लगी. मां बदरूनिशा अपने बेटे के गम मे बार-बार बेहोश हो रही थी. मुहल्ले के लोगों ने परिजनों को ढांढस बंधाया. पिता अब्दुल हलीम अंसारी कहते हैं कि होनहार इकलौता चिराग खो दिया. उसे बचपन से ही वाहन चलाने का शौक था. इस हादसे से पूरा परिवार गमगीन है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement