बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र से दो अप्रैल की रात लूटी गयी स्कॉपियो को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरों को चिह्न्ति करते हुए एक को गिरफ्तार भी कर लिया है.
एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि संलिप्त अपराधी में से एक डुमरांव थाने के कसिया निवासी चंदन कुमार, पिता वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता को एक देसी कट्टा और तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसकी गिरफ्तारी के बाद से अंतरराज्यीय वाहन लूट कांड का भंडाफोड़ हो गया है. चंदन की निशानदेही पर लूटी गयी स्कॉर्पियो को झारखंड के रानीबाग, रामगढ़ से बरामद किया गया है.
बता दें कि शातिर अपराधियों ने सासाराम से स्कॉर्पियो मालिक राजेंद्र सिंह से किराये पर गाड़ी ली थी और औद्योगिक थाना क्षेत्र में किसी गांव में लेकर आये थे, जिसके बाद अपराधियों ने ड्राइवर को मारपीट कर गाड़ी लूट थी. इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए मामले का उद्भेदन अब कर लिया है. एसपी ने कहा कि अपराधियों की शिनाख्त व गिरफ्तारी में जिन पुलिस कर्मियों ने अपना सहयोग दिया है, उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि लूट में शामिल कुछ अन्य अपराधियों की भी पहचान की जा रही है. जिनकी गिरफ्तारी जल्द हो जायेगी.