Advertisement
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत : एडीएम
सांस्कृतिक आयोजन में डूबे रहे श्रोता, संस्था की ओर से अधिकारी हुए सम्मानित बक्सर : कला संस्कृति व युवा विभाग द्वारा प्रायोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सोमवार की शाम स्थानीय कलाकारों, बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन एडीएम अजय कुमार व डीडीसी मोबिन अली अंसारी ने संयुक्त रूप […]
सांस्कृतिक आयोजन में डूबे रहे श्रोता, संस्था की ओर से अधिकारी हुए सम्मानित
बक्सर : कला संस्कृति व युवा विभाग द्वारा प्रायोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सोमवार की शाम स्थानीय कलाकारों, बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन एडीएम अजय कुमार व डीडीसी मोबिन अली अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में डीएवी स्कूल की नन्हीं सी छात्र एलकेजी में पढ़नेवाली अनन्या ने डीजे पर नृत्य करके सबको आकर्षित कर लिया.
कार्यक्रम में वरीय उपसमाहर्ता रामबाबू बैठा, वरीय उपसमाहर्ता सुनील कुमार, जिला पार्षद डॉ मनोज कुमार यादव और अरविंद प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही, समाजसेवी डॉ सीएम सिंह, प्रायोजक पंजाब नेशनल बैंक के वरीय शाखा प्रबंधक अंजनी कुमार, उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार, एमपी हाइस्कूल की प्राचार्या विनीता पाल, डीएसपी सुनील कुमार व नगर थाना प्रभारी राज बिंदु प्रसाद समेत कई अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया.
मोनालिसा प्रशिक्षण एवं कल्याण केंद्र बक्सर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में एडीएम अजय कुमार ने कहा कि इस केंद्र की बच्चियां आज जगह-जगह अपना स्वरोजगार से जीवन यापन कर रही हैं और महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की जरूरत है, जिसके लिए यह संस्थान वर्ष 2007 से लगातार काम कर रहा है. मौके पर आनंद संगीतालय के राहुल कुमार, स्थानीय कलाकार सुरभि ने आ जा न चले गीत पर नृत्य करके सबको आकर्षित किया.
वहीं, नृत्यांगना व गायिका प्रियंबदा तिवारी ने अपनी प्रस्तुति बलैया लिये बाबुल के ..गाकर सबको प्रसन्नचित कर दिया. साहित्यकार प्रभंजन भारद्वाज लिखित निगरुण प्रीतिया के पतिया भी प्रियबंदा ने सुनाये. तहलका कला मंच के तौहिद आलम के नेतृत्व में वर्तमान परिवेश में बेटा-बेटी की शादी में होनेवाली फजीहत को भी नाटक के जरिये अच्छे से दर्शाया गया. आनंद संगीतालय की दिप्ती ने बचावल धनवा उर जायी..गाकर समाज के चित्र को गायन में दर्शाया.
मौके पर डीएवी स्कूल के संकट मोचन मिश्र, भाजपा के किसान मोरचा के परशुराम चतुर्वेदी, प्रतिमा सिंह, कलाकार चंदन मिश्र, लता श्रीवास्तव तथा केंद्र की निभा सिंह को सम्मानित किया गया. अतिथियों का स्वागत संस्था के सचिव विनोद कुमार सिंह ने किया. जबकि कार्यक्रम का संचालन केके मंडल महिला कॉलेज की अंजू भारती ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement