Advertisement
संत मैरी हाइस्कूल से तीन अभ्यर्थी हुए निष्कासित
बक्सर : जिले 18 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोपहर दो बजे से शुरू हुई बीएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा का द्वितीय चरण शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. द्वितीय चरण की इस परीक्षा में कुल प्रतियोगियों की संख्या 10 हजार पांच सौ के आसपास थी, जिसमें लगभग 100 के आसपास प्रतियोगी अनुपस्थित पाये […]
बक्सर : जिले 18 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोपहर दो बजे से शुरू हुई बीएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा का द्वितीय चरण शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. द्वितीय चरण की इस परीक्षा में कुल प्रतियोगियों की संख्या 10 हजार पांच सौ के आसपास थी, जिसमें लगभग 100 के आसपास प्रतियोगी अनुपस्थित पाये गये. परीक्षार्थियों को 1.15 बजे से ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाने लगा था तथा ठीक 4.45 बजे परीक्षा समाप्ति की घोषणा कर ओएमआर सीट ले लिये गये.
एनसीइआरटी की टेक्स्ट बुक ले जाने की थी छूट : बिहार एसएससी की द्वितीय स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा के दूसरे फेज में भी बिहार एसएससी की नियमावली के अनुसार एनसीइआरटी की पुस्तक परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति थी.
अनाधिकृत पुस्तक से लिखने के आरोप में तीन निष्कासित : संत मैरी हाइस्कूल परीक्षा केंद्र से तीन परीक्षार्थी नकल के आरोप में पकड़े गये. तीनों परीक्षार्थियों को अनाधिकृत पुस्तकों से लिखने के आरोप में पकड़ा गया. जिलाधिकारी रमण कुमार ने अपने निरीक्षण के दौरान दो परीक्षार्थियों प्रशांत कुमार व सुजीत सिंह को पकड़ा. वहीं, डुमरांव के डीसीएलआर ने कमलेश कुमार को निष्कासित किया. तीनों पकड़े गये परीक्षार्थियों को पुलिस के हवाले कर दिया. थाने से मिली जानकारी के अनुसार तीनों अभ्यर्थियों से जुर्माना के रूप में दो-दो हजार रुपये लेकर बाद में छोड़ दिया गया.
जिला मुख्यालय से दूर परीक्षा केंद्रों पर जाने में हुई फजीहत : उक्त परीक्षा के लिए बनाये गये 18 परीक्षा केंद्रों में से कुछ केंद्र जिला मुख्यालय से बाहर होने के कारण परीक्षार्थियों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई. जिला मुख्यालय से दूर परीक्षा केंद्रों में मुख्यत: बिहार पब्लिक स्कूल अहिरौली जो मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर है.
वहीं, इटाढ़ी रोड स्थित केएनएस कॉलेज जो रेलवे स्टेशन से करीब आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. संत मेरी हाइस्कूल नयी बाजार जो रेलवे स्टेशन से तकरीबन चार किलोमीटर की दूरी पर है. आदि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को पहुंचने में ऑटो से अथवा घंटों पैदल जाना पड़ा, जिससे काफी परेशानी हुई.
परीक्षा से छूटते प्रतियोगियों ने सीधे रेलवे स्टेशन की ओर भागे : जैसे ही परीक्षा समाप्ति की घंटी बजी. सबसे पहले परीक्षार्थियों ने होटल, रेस्तरों आदि दुकानों पर खाना खाने के लिए रुख किया, जिससे जिले में अवस्थित होटल, रेस्तरां आदि परीक्षार्थियों की भीड़ से खचाखच भर गये. खासकर लिट्टी-चोखा की दुकानों पर ज्यादा भीड़ देखी गयी. जहां इन दुकानदारों की काफी बिक्री हुई. खाना खाने के तुरंत बाद परीक्षार्थी रेलवे स्टेशन की ओर रुख कर गये, जिससे नगर के सभी प्रमुख सड़कों पर जाम लगने से रेलवे स्टेशन पहुंचने में काफी विलंब हुआ. बता दें कि सोमवार को जिले में अधिक संख्या में मुंडन संस्कार कराने आये श्रद्धालुओं के कारण परीक्षार्थियों को काफी परेशानी हुई. वहीं, रेलवे स्टेशन के पूछताछ केंद्र पर परीक्षार्थियों की लंबी कतारें लगी रहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement