Advertisement
सरकार द्वारा चिह्न्ति भवन में ही खुले व्यवहार न्यायालय
डुमरांव : अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ ने बुधवार को रेलवे स्टेशन स्थित टेक्सटाइल मिल के समीप व्यवहार न्यायालय को हरियाणा पशु प्रजनन प्रक्षेत्र में खोले जाने को लेकर एकदिवसीय धरना दिया, जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता शंभु शरण नवीन व संचालन दयानिधि सिंह ने किया. धरना में वक्ताओं ने कहा कि व्यवहार न्यायालय हरियाणा फार्म […]
डुमरांव : अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ ने बुधवार को रेलवे स्टेशन स्थित टेक्सटाइल मिल के समीप व्यवहार न्यायालय को हरियाणा पशु प्रजनन प्रक्षेत्र में खोले जाने को लेकर एकदिवसीय धरना दिया, जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता शंभु शरण नवीन व संचालन दयानिधि सिंह ने किया.
धरना में वक्ताओं ने कहा कि व्यवहार न्यायालय हरियाणा फार्म के भवन में खोलने को लेकर संघ ने उच्च न्यायालय और बिहार सरकार तक कलमबंद हड़ताल, पैदल मार्च कार्यक्रम कर खोलने की पहल की है. इसकी सूचना संबंधित पदाधिकारी को भी दी गयी है, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गयी है. संघ अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत टेक्सटाइल मिल के पास सांकेतिक धरना आयोजित कर अपनी मांग के समर्थन में कहा कि सरकार द्वारा चिह्न्ति भवन व भूमि उपलब्ध है, तो भाड़े कीभूमि व भवन टेक्सटाइल्स मिल में व्यवहार न्यायालय को खोलना मजदूरों की हकमारी है.
धरना के दरम्यान टेक्सटाइल्स मिल में कोर्ट की शुरुआत न हो़ हरियाणा पशु प्रक्षेत्र में प्रशासनिक रूप से शुरुआत करने की दिशा में कार्य प्रारंभ किये जाने की मांग की. मौके पर शशिकांत राम, राजेश कुमार पाठक, देवकांत मिश्र, विष्णु शंकर श्रीवास्तव, अशोक कुमार, विनय कुमार पांडेय आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement