बक्सर : गणतंत्र दिवस की अंतिम तैयारी रविवार को पूरी तरह से कर ली गयी. किला मैदान सज धज कर तैयार हो गया है. सबसे पहले जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरेंद्र नाथ तिवारी व्यवहार न्यायालय में झंडोत्तोलन करेंगे. किला मैदान में जिलाधिकारी रमन कुमार सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगे.
किला मैदान में लोगों को खड़ा होने के लिए बैरिकेडिंग भी की गयी है. कई विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, एनसीसी एवं बिहार पुलिस के जवान परेड में भाग लेंगे. इस अवसर पर जिले के कई विभागों एवं संस्थानों की ओर से झांकी भी निकाली जायेगी. महदह स्थित पुलिस लाइन में एसपी जयंत कांत झंडोत्तोलन करेंगे. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या से ही देश भक्ति गीत बज रहे थे. कई संस्थानों एवं विद्यालयों में पूरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर छात्र-छात्राओं ने अभ्यास किया. गैर सरकारी संस्थान और शिक्षण संस्थानों में सजाने की अंतिम तैयारी की गयी. इस अवसर पर प्रशासन और सामाजिक संगठनों के लोगों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा. संध्या में जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. गणतंत्र दिवस को लेकर शहर में झंडा व अन्य सामग्री की बिक्री के लिए स्टॉल लगाये गये थे. कई दामों पर झंडा और काटरून की बिक्री की जा रही थी.