Advertisement
बच निकला संदीप
इटाढ़ी थाना क्षेत्र के चिलिबिल गांव में छुपा था कुख्यात बक्सर/इटाढ़ी : पुलिस और कुख्यात संदीप के बीच लुका-छिपी का खेल अभी भी जारी है. बुधवार को संदीप पुलिस के हत्थे चढ़ने से फिर बच निकला. संदीप इटाढ़ी थाना क्षेत्र के चिलिबिल गांव में छुपा था. पुलिस ने ठिकाने की तलाश करते हुई पहुंच गयी, […]
इटाढ़ी थाना क्षेत्र के चिलिबिल गांव में छुपा था कुख्यात
बक्सर/इटाढ़ी : पुलिस और कुख्यात संदीप के बीच लुका-छिपी का खेल अभी भी जारी है. बुधवार को संदीप पुलिस के हत्थे चढ़ने से फिर बच निकला. संदीप इटाढ़ी थाना क्षेत्र के चिलिबिल गांव में छुपा था.
पुलिस ने ठिकाने की तलाश करते हुई पहुंच गयी, लेकिन संदीप और उसके दो अन्य साथियों ने हवाई फायरिंग कर भाग निकलने में सफल हुए और पुलिस हाथ मलती रह गयी.
हालांकि पुलिस ने उस ठिकाने से तीन लोगों की गिरफ्तारी कर ली है. जिसके निशानदेही पर टाउन थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी नगर स्थित एक घर पर छापेमारी में एक सफेद पोश की संलिप्तता भी सामने आयी है. इस ठिकाने से भी एक व्यक्ति की गिरफ्तारी व कारतूस बरामद किये गये हैं. घटना के बाद इस मामले में अब तक कुल सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. फिर भी पुलिस की पकड़ से संदीप बाहर है.
झोंपड़ी में छुपा था संदीप
इटाढ़ी थाना क्षेत्र के चिलिबिल गांव में एक झोंपड़ी में संदीप यादव अपने साथियों के साथ बैठा था. सूचना मिलते ही इटाढ़ी थाने की पुलिस हरकत में आयी और बुधवार की देर शाम तक उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस बल के जवान एसपी जयंत कांत के नेतृत्व में चल पड़े. पुलिस झोंपड़ी के समीप पहुंच गयी थी, लेकिन ज्यों ही संदीप को पता चला, उसने अपने अन्य दो-तीन साथियों के साथ बचाव के लिए फायरिंग करते हुए फरार होने में सफल हो गया.
पुलिस ने इस ठिकाने से सिंहासन सिंह के पुत्र उद्य नारायण सिंह, त्रिलोकी नाथ सिंह का पुत्र जितेंद्र सिंह एवं हरे राम सिंह का पुत्र तेज नारायण सिंह को गिरफ्तार लिया है. ये तीनों इटाढ़ी थाना क्षेत्र के चिलिबिल गांव के ही हैं. इस ठिकाने से दो मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई हैं.
संदीप के बचाव में सफेद पोश का भी हाथ
चिलिबिल गांव से गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को संदीप के बारे में जो जानकारियां दी, उसके आधार पर टाउन टाने की पुलिस ने टाउन थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी नगर स्थित रमेश सिंह के घर पर छापेमारी की. यहां से पुलिस ने रमेश सिंह के पुत्र परमात्मा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी जयंत कांत ने बताया कि परमात्मा सिंह का साला बबलू यादव अपने यहां संदीप को शरण दे रखा था. पुलिस ने घर से 315 बोर के दो कारतूस, 315 बोर का 31 खोखा एवं हथियार को साफ करनेवाला चिंदी, आचार्य नरेंद्र देव मध्य विद्यालय का एक मोहर बरामद की है. बबलू यादव किसी राजनीतिक संगठन का कार्यकर्ता बताया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement