18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक नहीं खुले क्रय केंद्र, किसान परेशान

बक्सर/ब्रह्मपुर : राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के बीच खींचतान में धान की खरीदारी शुरू नहीं होने से किसान धान को कम कीमत में महाजन व साहूकारों के हाथ बेचने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर राज्य सरकार धान की खरीद के लिए रोज आश्वासन दे रही है. सरकार द्वारा 15 नवंबर से […]

बक्सर/ब्रह्मपुर : राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के बीच खींचतान में धान की खरीदारी शुरू नहीं होने से किसान धान को कम कीमत में महाजन व साहूकारों के हाथ बेचने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर राज्य सरकार धान की खरीद के लिए रोज आश्वासन दे रही है.
सरकार द्वारा 15 नवंबर से ही धान क्रय केंद्र खोल कर खरीदारी करने का निर्देश था, लेकिन एक माह होने को है. जिले में एक भी धान क्रय केंद्र नहीं खोले गये.
प्रखंडों को निर्देश नहीं
अब तक इस संबंध में प्रखंडों को कोई सटीक दिशा-निर्देश भी नहीं दिया गया है कि इस बार धान की खरीदारी कैसे करनी है. जिले में कई दौर की बैठकें हो गयीं, लेकिन किसानों के हित में कोई फैसला नहीं आया. वहीं, किसान अपने ऋण को चुकाने के लिये धान बेचना चाह रहे हैं.
पिछली बार सुस्ती के कारण लक्ष्य से कम धान की खरीदारी हुई थी, जिसमें किसानों को लाभ कम, महाजनों को मुनाफा अधिक हुआ था. इस बार भी वही, स्थिति बनती जा रही है. जब किसान महाजनों के हाथ धान बेच देंगे, तो सरकार का क्रय केंद्र खुलेगा. देर से खरीदारी होने पर इसका लाभ महाजन उठाते हैं.
किसानों का दुख
किसान हरेराम पांडेय, अंजनी सिंह, गणोश पाठक आदि ने बताया कि धान रखने के लिए घर में जगह नहीं, जिससे धान खलिहान में बरबाद हो रहा है. बता दें कि इस बार प्रखंड में पांच हजार मीट्रिक टन धान की खरीदारी करने का लक्ष्य रखा गया है. अब तक प्रखंड के नौ पंचायतों में बगेन, बराढ़ी, भदवर, एकरासी, कैथी, गहौना, रघुनाथपुर, पोखरहा व योगिया पैक्स से धान खरीदारी करने का प्रस्ताव दियागया है़.
क्या कहते हैं अधिकारी
प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विष्णु शंकर पाठक ने बताया की प्रखंड में धान अधिप्राप्ति के लिये तैयारी शुरू कर दी गयी है. अभी तक धान की खरीदारी नहीं हुई है. जिला मुख्यालय से कोई ठोस आदेश निर्गत होगा, तो खरीदारी शुरू कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें