बक्सर : शुक्रवार को इटाढ़ी थाने के महिला गांव निवासी पूर्व पैक्स अध्यक्ष चिंताहरण उर्फ कुड़कुड़ ओझा की हत्या के लिए ग्रामीण पुलिस प्रशासन को जिम्मेवार मान रहे हैं. ग्रामीणों का कहना था कि तीन माह पूर्व चिंताहरण के बेटे रंजीत ओझा के सभी हत्यारों को यदि पुलिस गिरफ्तार कर ली होती, तो शायद यह हत्या नहीं हो पाती. घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
Advertisement
महिला गांव में दहशत का माहौल
बक्सर : शुक्रवार को इटाढ़ी थाने के महिला गांव निवासी पूर्व पैक्स अध्यक्ष चिंताहरण उर्फ कुड़कुड़ ओझा की हत्या के लिए ग्रामीण पुलिस प्रशासन को जिम्मेवार मान रहे हैं. ग्रामीणों का कहना था कि तीन माह पूर्व चिंताहरण के बेटे रंजीत ओझा के सभी हत्यारों को यदि पुलिस गिरफ्तार कर ली होती, तो शायद यह […]
इधर, इस घटना के बाद घर में मातम पसरा है. घर के लोग अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं. घर में एक मात्र बचा परिवार का वारिस सर्वजीत ओझा जो चिंताहरण का पुत्र हैं. उनकी सुरक्षा को लेक र परिजनों के साथ नाते-रिश्तेदार भी फिक्रमंद हैं. इनका कहना है कि यदि रंजीत ओझा की हत्या कांड के मुख्य आरोपित को पुलिस गिरफ्तार कर ली होती, तो दुबारा उस परिवार में ऐसी अनहोनी नहीं होती.
तीन माह पूर्व हुई थी बेटे की हत्या : पिछले पांच सितंबर 2014 को चिंताहरण ओझा के बेटे रंजीत ओझा की हत्या मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इटाढ़ी गुमटी के समीप अपराधियों ने कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल के चंदन गिरी और आरा के बोतल महतो को गिरफ्तार किया था, जो अभी जेल में बंद हैं. इस घटना का मुख्य आरोपित मित्रलोक कॉलोनी का संदीप यादव अभी भी फरार है.
थाना प्रभारी को झेलना पड़ा ग्रामीणों का आक्रोश : घटना की सूचना मिलते ही इटाढ़ी थाना प्रभारी दिनेश्वर कुमार घटना स्थल पर पहुंचे, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने इन्हें गाड़ी से उतरने भी नहीं दिया और वापस खदेड़ दिया. इसके बाद डीएसपी बक्सर, डीएसपी डुमरांव एवं इटाढ़ी थाना, मुफस्सिल थाना, औद्योगिक थाना एवं सिकरौल थाने की पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची.
* क्या कहते हैं एसपी
एसपी जयंत कांत ने कहा कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. शीघ्र ही इनकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement