नावानगर (बक्सर) : सोनवर्षा ओपी के बाली गांव में गुरुवार को पुलिस ने छापामारी कर अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने 210 पाउच शराब बरामद किया है.
पुलिस के अनुसार, बाली गांव के संजय चौधरी और राजेश चौधरी अपने घर की दुकान में खुलेआम शराब के पाउच की बिक्री कर रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने बाली गांव की दोनों दुकानों में छापामारी की. सोनवर्षा ओपी प्रभारी दीपक राव ने बताया कि छापामारी के दौरान संजय चौधरी के घर से 130 पाउच व राजेश चौधरी के घर से 80 पाउच शराब बरामद किया गया. दोनों के खिलाफ सोनवर्षा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.