डुमरांव : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सुमित्रा महिला महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के सेरा सेवा योजना के समन्वयक डॉ प्रशुंजय कुमार सिन्हा ने किया.
इस अवसर पर डॉ सिन्हा ने व्यक्तित्व के विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका विषय पर विधिवत प्रकाश डाला. भारत विकास परिषद विश्वामित्र शाखा के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने अपने संबोधन में उपस्थित महिला विद्यालय की छात्राओं को उनके अंदर राष्ट्रीयता की भावना जगाने की अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ शोभा सिंह व संचालन शैलेंद्र कुमार ने की.
अतिथि कुशलपुर पंचायत मुखिया सुनीता देवी कुशलपुर पंचायत में महरौरा के विकास में मदद करने करने की घोषणा की. वहीं, कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा लक्ष्य गीत, वंदे मातरम, नृत्य, डांडिया, भोजपुरी नृत्य देवी गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा की गयी. मौके पर ज्योति राय, किरण वर्मा, प्रज्ञा कुमारी, रानी मिश्रा, तारा मिश्रा, रागिनी व पूनम सहित सैकड़ों छात्राएं शामिल थीं.