चौसा : नवयुवक क्रिकेट क्लब धुरिया कलासन में आयोजित टी-20 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ रविवार को धुरिया कलासन के एेतिहासिक खेल मैदान में शुरू हुआ. पहले दिन का मैच भमेठ बनाम पॉलिटेक्निक कॉलेज मधेपुरा के बीच खेला गया. इसमें पॉलिटेक्निक कॉलेज मधेपुरा की टीम 113 रन से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना लिया.
Advertisement
अनुशासित खेल व्यक्ति के स्वास्थ्य निर्माण में सहायक
चौसा : नवयुवक क्रिकेट क्लब धुरिया कलासन में आयोजित टी-20 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ रविवार को धुरिया कलासन के एेतिहासिक खेल मैदान में शुरू हुआ. पहले दिन का मैच भमेठ बनाम पॉलिटेक्निक कॉलेज मधेपुरा के बीच खेला गया. इसमें पॉलिटेक्निक कॉलेज मधेपुरा की टीम 113 रन से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना लिया. […]
इस टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी निभा कुमारी के द्वारा फीता काटकर किया गया. उद्घाटन मौके पर बोलते हुये महिला नेत्री ने कहा कि एक अनुशासित खेल व्यक्ति के चरित्र एवं स्वास्थ्य निर्माण में सहायक होता है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी बहुत अधिक समय के पाबंद एवं अनुशासित होते हैं.
इस प्रकार, हम कह सकते हैं कि खेल राष्ट्र और समाज के लिए विभिन्न मजबूत एवं अच्छे नागरिक प्रदान करता है. साहित्यकार कुंदन घोषईवाला ने कहा कि खेल की चुनौतियों का सामना करना हमें जीवन की अन्य चुनौतियों से निबटने के साथ ही इस प्रतियोगी संसार में जीवित रहना भी सिखाता है.
पूर्व प्राचार्य नवलकिशोर जायसवाल ने कहा कि विभिन्न प्रकार के खेलों की क्रियाएं हमारे लिये बहुत प्रकार के सकारात्मक अवसर भी लाती हैं. अधिवक्ता गोपाल यादव ने बताया कि भारतवासी अपनी स्वतंत्रता के तीन महीने बाद नवंबर 1947 में ही ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू कर चुका था.
उद्घाटन समारोह को मुख्य रूप से समाजसेवी मुकेश निषाद, प्रधानाचार्य माखनलाल चतुर्वेदी, प्राचार्य श्रवण कुमार, जदयू नेता नवल नवाब, राणाप्रताप सिंह आदि ने संबोधित किया. उद्घाटन मंच का संचालन रवि बिहारी ने किया. वहीं इस मौके पर अभिषेक उर्फ रोमी, शंकर मेहता, राकिब उर्फ लीलो, कमेटी सदस्य नंदकिशोर, भवानी, प्रेमजीत, नीतीश, सोनू, विक्रम आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण दर्शक उपस्थित थे.
पॉलिटेक्निक कॉलेज मधेपुरा की टीम बनी विजेता
टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का निर्णय करते हुये पॉलिटेक्निक कॉलेज मधेपुरा की टीम ने निर्धारित ओवर में कुल 113 रन बनायी. जवाब में उतरी भमेठ की टीम मात्र 49 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज मधेपुरा की टीम ने आसानी से सेमीफाइनल में अपना जगह बना लिया. पहले दिन के मैन ऑफ द मैच रहे रूपेश ने 38 रन बनाकर तीन विकेट लिये.
वहीं प्रीतम ने 25 रन बनाकर चार विकेट झटका. इस मैच में निर्णायक की भूमिका शंकर यादव व अखिलेश मंडल ने निभाया. वहीं स्कोरिंग का काम अभिषेक पोद्दार ने किया. अपने दिलकश आवाज से कमेंट्री सुनाकर उपस्थित सैकड़ों दर्शकों को रवि बिहारी ने आनंदित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement