17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर

नावानगर : स्थानीय प्रखंड के आथर गांव में मुख्यमंत्री के संभावित यात्रा को लेकर हेलीपैड और सभा स्थल का निरीक्षण करने सोमवार को जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह और एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान द्वय पदाधिकारियों ने खेल के मैदान में बन रहे हेलीपैड व गांव के बाहर आथर पुल के पास सभा […]

नावानगर : स्थानीय प्रखंड के आथर गांव में मुख्यमंत्री के संभावित यात्रा को लेकर हेलीपैड और सभा स्थल का निरीक्षण करने सोमवार को जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह और एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने पहुंचे थे.

निरीक्षण के दौरान द्वय पदाधिकारियों ने खेल के मैदान में बन रहे हेलीपैड व गांव के बाहर आथर पुल के पास सभा स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बतादें कि 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बक्सर दौरे पर जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर आ रहे हैं.
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने ताकत झोंक दी है. कार्यक्रम स्थल का चयन करने को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी लगे हुये हैं. वहीं दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्सुकता है.
रेलवे ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान : बक्सर. दानापुर रेलखंड के बक्सर स्टेशन पर आरपीएफ में विशेष चेकिंग अभियान चलाया. जहां विभिन्न धाराओं के तहत 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया. सभी लोगों से आरपीएफ ने जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ दिया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर महेंद्र प्रसाद ने बताया कि स्टेशन पर एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया.
जिसमें महिला बोगी से 15 और बिना टिकट यात्रा करते 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया. सभी लोगों से करीब 35 हजार जुर्माना वसूला गया. जुर्माना वसूलने के बाद सभी लोगों को छोड़ दिया गया. मामले की जांच की जा रही है.
डीएम ने किया कई प्रखंडों का निरीक्षण
बक्सर. आगामी 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन की परेशानियां बढ़ गयी है. जल जीवन हरियाली यात्रा पर पहुंच रहे सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन जगह का चयन करने को लेकर परेशान है.
जिलाधिकारी सोमवार को मुख्यमंत्री के संभावित दौरे के मद्देनजर सभा स्थल का चयन करने को लेकर डुमरांव, ब्रह्मपुर व सिमरी प्रखंड के कई गांवों का निरीक्षण किया. इस दौरान आशा पड़री, कृषि फॉर्म, छोटका सिंहनपुरा, ब्रह्मपुर स्थित गोकुल जलाशय का निरीक्षण करने जिलाधिकारी प्रशासनिक महकमे के साथ पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें