बक्सर : दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड पर गुरुवार की शाम को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. अचानक बक्सर-चौसा स्टेशन के बीच डाउन लाइन की पटरी टूट गयी. इसी बीच ट्रैकमैन ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी. सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद डाउन लाइन का परिचालन करीब एक घंटे तक बाधित रहा. इसके बाद पटरियों की मरम्मत कराने के बाद परिचालन सुचारू रूप से बहाल हो सका. वहीं फरक्का एक्सप्रेस को कमरपुर हॉल्ट के समीप खड़ा किया गया.
Advertisement
बक्सर और चौसा के बीच चटकी पटरी, टला हादसा
बक्सर : दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड पर गुरुवार की शाम को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. अचानक बक्सर-चौसा स्टेशन के बीच डाउन लाइन की पटरी टूट गयी. इसी बीच ट्रैकमैन ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी. सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद डाउन लाइन का परिचालन करीब एक घंटे […]
बताया जाता है कि गुरुवार की शाम करीब 6:30 बजे अचानक बक्सर-चौसा स्टेशन के बीच डाउन लाइन की पटरी टूट गयी. रेलवे ट्रैक की निगरानी कर रहे ट्रैकमैन को इसकी सूचना मिली. सूचना मिलते ही ट्रैकमैन ने इसकी सूचना पैनल रूम को मिला. जैसे ही इसकी सूचना रेल महकमे को मिली तो सभी के होश उड़ गये. अधिकारी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. इसी बीच चौसा में फरक्का एक्सप्रेस की आने की सूचना मिली. वहीं उसे कमरपुर हाल्ट स्टेशन के समीप रोक दिया गया.
जिसके बाद एक बड़ा हादसा होने से टल गया. करीब एक घंटे तक डाउन लाइन का परिचालन ब्लॉक कर अधिकारियों ने पटरी की मरम्मत कर परिचालन को सुचारू रूप से चालू किया. वहीं कई ट्रेनों को भी जहां तहां रोका गया. बक्सर स्टेशन मास्टर रंजन कुमार ने बताया कि घटना शाम करीब 6 बजे की बाद की है. पटरी टूटने की सूचना मिलते ही पटरी की मरम्मत कराया गया. उन्होंने बताया कि ठंड के चलते पटरी चटकी है. इसके बाद परिचालन को सुचारु रूप से चालू किया गया.
यात्री का मोबाइल चोरी करते चोर गिरफ्तार
बक्सर. दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के बक्सर स्टेशन पर एक यात्री का मोबाइल चोरी करते हुए जीआरपी ने एक चोर को गिरफ्तार किया है. हालांकि चोर के पास से यात्री का मोबाइल बरामद नहीं हुआ है.
यात्री के बयान पर चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जीआरपी ने चोर को जेल भेज दिया. गिरफ्तार चोर चकरहंसी गांव का रहने वाला अशोक यादव बताया जाता है. जीआरपी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि आरा जिले के रहने वाले नारदमुनि तिवारी बुधवार की रात बक्सर स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन में बैठे थे. इसी बीच एक चोर ट्रेन में चढ़कर यात्री नारदमुनि का मोबाइल चोरी कर लिया. मोबाइल को गायब पाता देख नारदमुनि चिल्लाने लगे.
इसी बीच स्टेशन पर ड्यूटी दे रहे जवानों ने आवाज सुनी और देखा कि एक युवक भाग रहा है. जवानों ने युवक का पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया. यात्री नारदमुनि तिवारी ने पुलिस को बताया कि वह ट्रेन में बैठा था. इसी बीच युवक ने उसका मोबाइल चोरी कर भागने लगा. हालांकि चोर के पास से यात्री का मोबाइल नहीं मिल पाया है. उन्होंने बताया कि यात्री के बयान पर चोर अशोक यादव पर मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement