केसठ : प्रखंड के रामपुर स्थित पावर हाउस में गुरुवार को मरम्मती का कार्य होने के कारण साढ़े 4 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. इसके कारण प्रखंड वासियों को ऊमस भरी गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा. जेइ प्रोजेक्ट अजीत कुमार ने बताया कि केसठ को लगातार बिजली आपूर्ति देने को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था के लिए केसठ फीडर को पीएसएस से जोड़ने का कार्य चल रहा था.
केसठ में साढ़े चार घंटे बिजली आपूर्ति रही ठप
केसठ : प्रखंड के रामपुर स्थित पावर हाउस में गुरुवार को मरम्मती का कार्य होने के कारण साढ़े 4 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. इसके कारण प्रखंड वासियों को ऊमस भरी गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा. जेइ प्रोजेक्ट अजीत कुमार ने बताया कि केसठ को लगातार बिजली आपूर्ति देने को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था […]
इस कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही. उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे से लेकर शाम साढ़े चार बजे तक मिस्त्री के द्वारा जोर-शोर से कार्य किया गया. इसके बाद साढ़े चार बजे से पुनः बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी. उन्होंने बताया कि अब केसठ फीडर में फॉल्ट होने पर उसे लोगों की सुविधा के लिए पीएसएस से जोड़ दिया जायेगा.
वहीं पीएसएस फॉल्ट होने पर उसे केसठ फीडर में जोड़ दिया जायेगा, जिससे उपभोक्ताओं को लगातार बिजली आपूर्ति की सुविधा मिलती रहे. उन्होंने बताया कि लोकल फॉल्ट होने के कारण बिजली मिस्त्रियों द्वारा तुरंत मरम्मत कराकर बिजली बहाल कर दी जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement